Jaunpur news पीएच.डी. प्रवेश परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी

Share

रिपोर्ट इन्द्रजीत सिंह मौर्य

पीएच.डी. प्रवेश परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी

15 जुलाई को होगी दो पाली में पीएच.डी. प्रवेश परीक्षा

Jaunpur news जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय की
15 जुलाई को आयोजित होने वाली पीएच-डी. प्रवेश परीक्षा का प्रवेश पत्र सोमवार को कुलपति प्रोफेसर वंदना सिंह ने ऑनलाइन जारी कर दिया है।
कुलसचिव डॉ विनोद कुमार सिंह ने इस संबंध में विस्तार से बताया कि 15 जुलाई को विश्वविद्यालय परिसर के आठ परीक्षा केन्द्रों पर प्रातः 10.30 बजे से 12.30 बजे तक तथा दोपहर दो से चार बजे के मध्य दो पालियों में सम्पन्न होगी।
परीक्षार्थियों को प्रातः 9 बजे तक अपने केन्द्र पर पहुंचना होगा। पीएचडी प्रवेश परीक्षा 49 विषयों में होगी जिसमें 4149 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित होगें।
इनका एडमिट कार्ड समर्थ पोर्टल के माध्यम से जारी किया गया है। अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड समर्थ पोर्टल पर लॉगिन कर डाउनलोड कर सकते हैं। प्रवेश परीक्षा के लिए अभ्यर्थी अपने साथ नवीनतम फोटो पहचान पत्र, ब्लू, ब्लैक बाल प्वाइन्ट पेन ले आयेंगे।
अभ्यर्थियों को अपने साथ कोई भी इलेक्ट्रानिक्स उपकरण-स्मार्ट वाच, कैलकुलेटर, ब्लूटूथ डिवाइस आदि परीक्षा में लाना पूर्णतया प्रतिबन्धित है। एडमिट कार्ड में किसी भी प्रकार की समस्या होने पर vbspucret@gmail.com पर मेल कर सकते हैं। एडमिट कार्ड जारी करते समय कुलसचिव डॉ विनोद कुमार सिंह, प्रो. गिरधर मिश्रा, डॉ.मनीष प्रताप सिंह, उप कुलसचिव श्री अमृत लाल, श्री अजीत प्रताप सिंह एवं डॉ. धीरेन्द्र चौधरी उपस्थित थे।

About Author