Jaunpur news शिखा ने चार्टर्ड अकाउंटेंट बन कर जनपद का बढ़ाया सम्मान

रिपोर्ट इन्द्रजीत सिंह मौर्य
शिखा ने चार्टर्ड अकाउंटेंट बन कर जनपद का बढ़ाया सम्मान
प्रतिभाशाली बेटी की खुशियों पर लोगों ने बांटी मिठाई
Jaunpur news जौनपुर। शहर के मरदानपुर मोहल्ला
निवासी संदीप गुप्ता की प्रतिभाशाली बेटी शिखा गुप्ता ने चार्टर्ड अकाउंटेंट बन कर जिले का सम्मान बढ़ाया
पहली ही परीक्षा में बिना किसी कोचिंग सेंटर का सहारा लिए इस बिटिया के बेहतर नंबर आने से जिले के लोगों ने प्रसन्नता जताई है।
शिखा ने अपनी इस प्रतिभा के पीछे अपनी माता
संगीता गुप्ता की प्रेरणा और अपने दादा स्व.राजेन्द्र नाथ गुप्त जो कचगांव इंटर कॉलेज में गणित के अध्यापक थे मुख्य आशीर्वाद बताया।
बचपन से ही कुछ खास बनने का संकल्प लिए इस प्रतिभाशाली बेटी शिखा ने केएफआई राजघाट बेसेंट स्कूल, वाराणसी से हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद बीएचयू से बीकॉम किया।
2019 से सीए की तैयारी एवं परीक्षा देनी शुरू की और 2025 में फाइनल परीक्षा पास कर सीए बन गई।
शिखा के सीए बनने पर परिवारजनों,
रिश्तेदारों एवं पास-पड़ोस के लोगों में खुशी का माहौल है। सोमवार को जिले की इस बिटिया की प्रतिभा पर परिवार व मोहल्ले के लोगों ने उसे मिठाई खिला कर अपनी शुभकामना दी।
शिखा ने अपनी सफलता का राज़ माता-पिता एवं गुरुजनों का आशीर्वाद तथा अपनी लगन को बताया।इंटरमीडिएट के बाद ही उसने सीए बनने का लक्ष्य बनाया था।
कहा कि जीवन में कुछ बनने का अगर संकल्प हो तो कठिन से कठिन मुकाम हासिल हो सकता है।
कभी कदम पीछे नहीं खींचना चाहिए।