Jaunpur news ट्रक को बचाने में टूरिस्ट बस डिवाइडर पर चढ़ी, बड़ा हादसा टला, कंडक्टर घायल

ट्रक को बचाने में टूरिस्ट बस डिवाइडर पर चढ़ी, बड़ा हादसा टला, कंडक्टर घायल
Jaunpur news जफराबाद (जौनपुर)। जलालपुर थाना क्षेत्र के सिरकोनी बाजार स्थित कजगांव मोड़ पर सोमवार को एक बड़ा हादसा उस समय टल गया, जब एक टूरिस्ट बस सामने से आ रहे ट्रक को बचाने के चक्कर में डिवाइडर पर चढ़ गई। बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित रहे, जबकि बस का परिचालक घायल हो गया।

जानकारी के अनुसार, चंदौली से करीब 50 यात्रियों को लेकर एक टूरिस्ट बस सीतापुर जनपद में आयोजित जय गुरुदेव के कार्यक्रम में जा रही थी। जैसे ही बस सिरकोनी बाजार के समीप कजगांव मोड़ के पास पहुंची, सामने से एक ट्रक तेज गति से आ गया। बस चालक ने तत्काल सूझबूझ दिखाते हुए बस को डिवाइडर पर चढ़ा दिया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।
हालांकि, इस दौरान बस का परिचालक गुड्डू पुत्र रामदेव निवासी चकिया, चंदौली घायल हो गया। उन्हें पैर में हल्की चोटें आईं। चालक सुरेश कुमार ने बताया कि अगर बस को डिवाइडर पर न चढ़ाया जाता तो बस पलट सकती थी और जान-माल की भारी क्षति हो सकती थी।
घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष जलालपुर त्रिवेणी सिंह, हल्का प्रभारी रोहित यादव एवं पुलिस बल मौके पर पहुंचा और यात्रियों को बस से सुरक्षित उतारकर सड़क से हटवाया। इसके बाद मार्ग पर आवागमन सामान्य हो सका।