January 26, 2026

जलालपुर पुलिस के द्वारा हत्या के वांछित अभियुक्त मय आलाकत्ल के गिरफ्तार

Share


थाना जलालपुर जौनपुर
थाना जलालपुर पुलिस के द्वारा हत्या के वांछित अभियुक्त मय आलाकत्ल के गिरफ्तार
श्री अजय साहनी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद जौनपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन एंव क्षेत्राधिकारी केराकत के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक श्री विजय शंकर सिंह मय हमराह द्वारा दिनांक 18/19.02.22 को घटित हत्या की घटना के अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम रात्रि गस्त देखभाल क्षेत्र, चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति वाहन जलालपुर चौराहे पर मामूर थी कि मुखबिर खास द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि हत्या की घटना कारित करने वाले अपराधी त्रिलोचन नहर पुलिया के पास खडे है कही जाने की फिराक मे वाहन का इन्तजार कर रहे है अगर जल्दी की जाय तो उनको पकडा जा सकता है । इस सूचना पर विश्वास कर के पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के इशारे पर त्रिलोचन नहर पुलिया के पास से हिकमत अमली का प्रयोग करते हुए दो व्यक्तियो को पकड़ लिया गया पकडे गये व्यक्तियों से नाम पता पूछा गया तो पहले ने अपना नाम जितेन्द्र कुमार गौतम उर्फ जीतू पुत्र स्व0 दुखहरण गौतम नि0 ओइना थाना जलालपुर, जौनपुर दूसरे ने अपना नाम सुजीत कुमार प्रजापति पुत्र दिलीप प्रजापति नि0 विक्रम पाली थाना बिहटा जिला पटना हालपता—ग्राम ओइना थाना जलालपुर, जौनपुर को गिरफ्तार किया गया जिनकी निशानदेही पर हत्या मे प्रयुक्त ईंट, खूनालूदा कपडे, एवं मृतक का एटीएम कार्ड व मोबाइल बरामद किया गया । अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण-
1.जितेन्द्र कुमार गौतम उर्फ जीतू पुत्र स्व0 दुखहरण गौतम नि0 ओइना थाना जलालपुर, जौनपुर।
2.सुजीत कुमार प्रजापति पुत्र दिलीप प्रजापति नि0 विक्रम पाली थाना बिहटा जिला पटना हालपता—ग्राम ओइना थाना जलालपुर, जौनपुर।
बरामदगी का विवरण-
दो आलाकत्ल ईट, दो खुनालूदा कपडा, दो एटीएम कार्ड, मोबाइल फोन।
आपराधिक इतिहास
1.मु0अ0सं0-63/22 धारा- 302/34 भादवि थाना जलालपुर, जौनपुर
गिरफ्तारी करने वाली टीम-
1.प्रभारी निरीक्षक श्री विजय शंकर सिंह थाना जलालपुर जौनपुर।
2.हे0का0 धर्मेन्द्र सिंह, हे0का0 अमित सिंह, का0 आनन्द सिंह,-का0सुनील कुमार यादव, का0 दीपक मौर्या थाना- जलालपुर, जौनपुर ।

About Author