Jaunpur news यौमे आशूरा का निकला जुलूस देर शाम ताज़िए हुए दफन

Share

यौमे आशूरा का निकला जुलूस देर शाम ताज़िए हुए दफन

शिया समुदाय के लोगों ने काले कपड़े पहन कर किया मातम, मजलिस

सुरक्षा के मद्देनजर पूरे दिन चक्रमण करती रही पुलिस

जौनपुर।
Jaunpur news 10 मोहर्रम का जुलूस रविवार को जिले भर में पुलिस की कड़ी चौकसी के बीच निकाला गया।
शिया समुदाय के लोगों ने जौनपुर शहर के अटाला मस्जिद, मीरमस्त, बाजार भुआ, सिपाह में काले कपड़े पहन कर मजलिस और मातम करते हुए हजरत इमाम हुसैन व कर्बला में शहीद हुये उनके 72 साथियों को
याद किया।
शिया समुदाय की महिलाएं और छोटे बच्चे भी नंगे पांव इमाम हुसैन को याद करते रहे।
उधर सुन्नी समुदाय द्वारा यौमे आशूरा को ताज़िए का जुलूस निकाला गया । देर शाम तकिया स्थित करबला में ताज़िए दफन हुए ।
नगर पंचायत खेतासराय कस्बा में दोपहर में नगर व आसपास के 18 ताजिया चौको से अलग समूह में ताजिया का जुलूस निकाला गया । सभी ताजियादार अपने अपने ताज़िए के साथ फातमान गेट पर एकत्रित हुए । यहां ताजियादारों ने फातेहा पढ़ा । फिर यहां से सामुहिक रूप से सभी ताज़िए जुलूस के रूप में जौनपुर शाहगंज मार्ग पर तकिया स्थित इमामबाड़े मे दफन होने के लिऐ निकले । जुलूस में ताजिया दार ढोल ताशा बजाते हुए चल रहे थे । जुलूस में शमिल अखाड़ों ने लाठी खेल कर अपनी कला का प्रदर्शन किया । जुलूस में मुख्य रूप से मोहम्मद असलम खां, नूर मोहम्मद खान, मोहम्मद रज़ा,परवेज अंसारी, आज़म अशर्फी , तबरेज, महमूद खां, जुबैर अहमद इदरीसी,इलियास मोनू, सलीम अहमद सब्बू, इकराम खान , एजाज सलमानी, अहद खान आदि ताजियादार मौजुद रहे ।
नगर पंचायत अध्यक्ष वसीम अहमद जुलूस के मार्गों पर सफाई और चूना छिड़काव किया था ।
देर शाम ताज़िए करबला में दफन हुए । प्रभारी निरीक्षक रामाश्रय राय जुलूस के दौरान पुलिस बल के साथ गश्त करते रहे ।

बाक्स
जुलूस के नाम पर यातायात बंद

खेतासराय। 10 मोहर्रम के जुलूस को लेकर सुरक्षा के मद्देनजर खेतासराय में रविवार को
दोपहर दो बजे से यातायात व्यवस्था शाम तक बंद कर दिया गया।
अयोध्या से काशी को जोड़ने वाले शाहगंज जौनपुर नेशनल हाईवे पर वाहनों की कतार लग गई ।
कई किलोमीटर तक छोटे-बड़े वाहन खड़े रहे।
इसमें सवार सैकड़ो यात्री, ड्राइवर कंडक्टर और मालवाहक वाहनों के लोग उमस भरी गर्मी में परेशान थे। कुछ छोटी गाड़ियां, बाइक सवार तो गली और अन्य रास्तो से निकल गए । लेकिन सभी बड़े वाहनों को पूरी तरह से रोक दिया गया था।
सुरक्षा के मद्देनजर शाहगंज के उप जिलाधिकारी कुणाल गौरव, डिप्टी एसपी अजीत सिंह चौहान के साथ खेतासराय थाना प्रभारी रामाश्रय राय, उप निरीक्षक अनिल पाठक, तारीक अंसारी के साथ लेखपाल विकास सिंह ठाकुर पूरे दिन चक्रमण करते रहे।

बाक्स

ताजिये के साथ निकाला गया मोहर्रम का जुलूस

गौराबादशाहपुर, जौनपुर।

मोहर्रम की दसवीं रविवार को मनाया गया। शिया समुदाय ने कस्बा के बमैला मोहल्ले के इमाम चौक से ताजिये के साथ जुलूस निकाला। जुलूस कस्बे से होकर अपने परम्परागत मार्गों से होता हुआ कुकुहां मोड़ स्थित कर्बला पहुंचा। जहां ताजिये को दफन किया गया। इस दौरान अंजुमनों ने नौहा पढ़ा व मातम किया। जुलूस से पहले एक मजलिस भी हुई। जिसको मौलाना बाकिर खां साहब किबला और जाकिरे अहलेबैत सैयद रजा मेहदी ने खेताब फरमाया। इस दौरान चेयरमैन प्रतिनिधि दिनेश सोनकर, सुजीत जायसवाल, मो. आसिफ, तौकीर हसन, कैसर रिजवी, अब्बास, परवेज आदि रहे।

About Author