Jaunpur news अमरनाथ धाम के लिए जौनपुर से रवाना हुआ पहला जत्था

रिपोर्ट इन्द्रजीत सिंह मौर्य
अमरनाथ धाम के लिए जौनपुर से रवाना हुआ पहला जत्था
राज्यमंत्री ने 151 लोगों की टीम को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
जौनपुर।
Jaunpur news बाबा बर्फानी अमरनाथ धाम यात्रा के लिए रविवार को जौनपुर से 151 लोगों का पहला जत्था रवाना हो गया।
शहर के सिटी रेलवे स्टेशन से बेगमपुरा एक्सप्रेस ट्रेन द्वारा रवाना हुए ।
पहलगाम में पिछले दिनों हुई आतंकवादी घटनाओं के बाद भी जौनपुर से अमरनाथ धाम यात्रा पर रवाना होने वाले तीर्थ यात्रियों के हौसले में कोई कमी नहीं थी।
जय हो बाबा बर्फानी, सबका करो कल्याण के नारों के सिटी स्टेशन गूंज उठा।
इस टीम को प्रदेश सरकार के खेलकूद कल्याण राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव ने हरीझंडी दिखाकर उन्हें रवाना किया और उनका हौसला बढ़ाया।
जय बाबा अमरनाथ बर्फानी सेवा समिति सुतहटी बाजार जौनपुर के सेवादार अजय वर्मा उर्फ अज्जू के निर्देशन में 151 तीर्थ यात्रियों का यह जत्था बड़े ही उत्साह और जज्बात के साथ रवाना हुआ ।
जौनपुर शहर के सिटी रेलवे स्टेशन पर तीर्थ यात्रा पर जाने वाले लोगों को हौसला बढ़ाने के लिए राज्य मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने अपनी सरकार की तरफ से शुभकामनाएं दी।
उन्होंने कहा कि पहलगाम में आतंकवादी घटनाओं के बाद केंद्र सरकार ने काफी चुस्त दुरुस्त सुरक्षा व्यवस्था बना दिया है । इससे तीर्थ यात्रियों के हौसले में कोई कमी नहीं आई है। अमरनाथ धाम इस यात्रा का नेतृत्व कर रहे धर्मपाल के साथ सेवादार अजय वर्मा अज्जू , तीर्थराज, रुक्मिणी देवी, शकुंतला देवी,
अनुराग साहू ,शेर बेनुवंशी, दीपा साहू, राकेश सिंह, प्रतिभा सेठ ,केसरी देवी, विकास ,उमेश चंद
मुख्य हैं।