Jaunpur news डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर गोष्ठी का आयोजन

डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर गोष्ठी का आयोजन
एक निशान, एक संविधान का लक्ष्य लेकर चलने का संकल्प
गौराबादशाहपुर, जौनपुर।
भाजपा धर्मापुर मंडल के तत्वावधान में डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती रविवार को मनायी गयी।
यहां उपस्थित कार्यकर्ताओं को स्व मुखर्जी के बताए हुए रास्ते पर चलने का संकल्प दिलाया गया।
इसके पहले कस्बा के बंजारेपुर स्थित शिवमंदिर हाल में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि भाजपा मछलीशहर के जिलाध्यक्ष डा. अजय कुमार सिंह ने डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि एक देश एक निशान और एक संविधान का लक्ष्य लेकर चलने वाले उनके त्याग और समर्पण को भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरी किया।
गोष्ठी में नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि दिनेश सोनकर, मंडल अध्यक्ष संतोष कुमार मौर्य, पूर्व मंडल अध्यक्ष राधेश्याम विश्वकर्मा, सागर साहू, रामआसरे सोनकर, कमलेश राय, दिलीप त्रिपाठी, उमेश सिंह, संतोष गुप्ता, अजीत सोनकर, शाहिद अंसारी, अजीत सिंह चौहान सहित मंडल के अन्य पदाधिकारी एवं सम्मानित नगर वासियों की गरिमा में उपस्थिति रही।