Jaunpur news श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जन्मदिवस पर पूर्व मंत्री ने लगाया पौधा

Share

श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जन्मदिवस पर पूर्व मंत्री ने लगाया पौधा

भाजपा की ओर से आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित रहा भारी जनसमूह

जौनपुर, बरसठी ।
Jaunpur news क्षेत्र के हँसिया पंचायत भवन पर डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जन्मदिवस मनाया गया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री जगदीश सोनकर ने पौधा लगाया।
इसके पूर्व उन्होंने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया।
पूर्व मंत्री ने कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी एक भारतीय राजनीतिज्ञ, शिक्षाविद और बैरिस्टर थे। उन्होंने भारतीय जनसंघ की स्थापना की, जो बाद में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का अग्रदूत बना।
श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जन्म एक प्रतिष्ठित परिवार में हुआ था। उनके पिता, आशुतोष मुखर्जी, एक प्रसिद्ध शिक्षाविद थे। मुखर्जी ने 1921 में कलकत्ता विश्वविद्यालय से स्नातक की उपाधि प्राप्त की और 1923 में कानून की डिग्री हासिल की। उन्होंने 1924 में कलकत्ता विश्वविद्यालय में अंग्रेजी के प्रोफेसर के रूप में काम करना शुरू किया। कार्यक्रम के पूर्व पार्टी पदाधिकारियों ने पूर्व मंत्री का स्वागत सम्मान किया। इसके बाद उन्होंने पंचायत भवन परिसर में पौधा भी लगाया। इस अवसर पर हेमराज मिश्रा, जिला उपाध्यक्ष राकेश शुक्ला, अखिलेश बिन्द, सीमा सिंह, लक्ष्मी देवी, संगीता मिश्रा, नीतीश बिन्द, विवेक दुबे, मृत्युंजय शुक्ला, सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

About Author