Jaunpur news इमामबाड़े में 64 ताज़ियों का शांतिपूर्ण ढंग से दफन, ड्रोन से की गई निगरानी

इमामबाड़े में 64 ताज़ियों का शांतिपूर्ण ढंग से दफन, ड्रोन से की गई निगरानी
राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगी वाहनों की लम्बी कतार, प्रशासन रहा मुस्तैद
मुफ्तीगंज (जौनपुर)। मोहर्रम के अवसर पर रविवार को मुफ्तीगंज बाज़ार में विभिन्न गांवों से आए ताज़ियों का भव्य जुलूस निकालकर उन्हें इमामबाड़े में शांतिपूर्ण ढंग से दफन किया गया। इस दौरान कुल 64 ताज़िए दफन किए गए।
जुलूस के दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों की लम्बी कतारें लग गईं, लेकिन पुलिस प्रशासन ने कुशलतापूर्वक बीच-बीच में ट्रैफिक को नियंत्रित करते हुए स्थिति को संभाले रखा। जुलूस की निगरानी ड्रोन कैमरों और सुरक्षा बलों द्वारा की गई।
जुलूस में सुन्नी समुदाय के जमुवारी (4), मुर्तजाबाद (5), उदियासन (5), निशान (13), मुफ्तीगंज (15), हनुआडीह (5), नैपुरा (2) और शिया समुदाय के शहाबुद्दीनपुर (15) के ताज़िए शामिल रहे।
इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी केराकत अजीत रजक स्वयं कई थानों की पुलिस फोर्स के साथ मौके पर मौजूद रहे। कोतवाली प्रभारी अवनीश राय, गौराबादशाहपुर थाना प्रभारी फूलचंद्र पांडेय, मुफ्तीगंज चौकी प्रभारी सुनील कुमार, पीएसी बल, तथा राजस्व विभाग से नायब तहसीलदार अमित सरोज, कानूनगो हनुमंत तिवारी, और लेखपाल टीम भी शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगातार सतर्क दिखे।
इस बीच जुलूस में शिया समुदाय के कुछ लोगों द्वारा अपने वाहन पर ईरान के राष्ट्रपति अयातुल्ला खामनेई की तस्वीर लगाए जाने से माहौल briefly संवेदनशील हो गया। यह विषय चर्चा का कारण बना। इस पर क्षेत्राधिकारी अजीत रजक ने तत्काल संज्ञान लेते हुए मौके पर पहुंचकर वह तस्वीर हटवा दी। प्रशासन की सक्रियता से स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में रही और ताज़ियों का दफन शांतिपूर्वक सम्पन्न हुआ।
– धीरज सोनी