Jaunpur news मोहर्रम के मद्देनज़र पुलिस ने किए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, ड्रोन से हो रही निगरानी

Share


जौनपुर: मोहर्रम के मद्देनज़र पुलिस ने किए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, ड्रोन से हो रही निगरानी

Jaunpur news जौनपुर। मोहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण और सकुशल संपन्न कराने के उद्देश्य से जौनपुर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर व्यापक तैयारी की है। पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन में जिलेभर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

जनपद के संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस लगातार गश्त कर रही है, वहीं ड्रोन कैमरों की मदद से भीड़भाड़ वाले इलाकों पर बारीकी से नजर रखी जा रही है। इसी क्रम में क्षेत्राधिकारी सदर श्री परमानंद कुशवाहा के नेतृत्व में थाना बक्शा क्षेत्र के सदर इमामबाड़ा, उत्तरी पट्टी रन्नों सहित अन्य क्षेत्रों में पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती के साथ ड्रोन कैमरे से निगरानी की जा रही है।

पुलिस प्रशासन का कहना है कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए हर आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है।


About Author