Jaunpur news मोहर्रम के मद्देनज़र ताजिया जुलूस की शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था हेतु जौनपुर पुलिस सतर्क

मोहर्रम के मद्देनज़र ताजिया जुलूस की शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था हेतु जौनपुर पुलिस सतर्क
Jaunpur news जौनपुर: मोहर्रम के अवसर पर ताजिया जुलूस के शांतिपूर्ण और सुरक्षित संचालन के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देश पर व्यापक सुरक्षा इंतजाम किए गए।
अपर पुलिस अधीक्षक नगर एवं ग्रामीण के नेतृत्व में समस्त क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी, चौकी प्रभारी सहित अन्य पुलिस बल ने अपने-अपने क्षेत्रों में पैदल गश्त करते हुए सुरक्षा व्यवस्था को मजबूती प्रदान की।
पुलिस बल की सतर्क निगरानी और सक्रिय भागीदारी के चलते ताजिया जुलूस शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ। प्रशासन द्वारा लगातार निगरानी रखी जा रही है ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके।