Jaunpur news मम्मी-पापा हमें पढ़ाओ, स्कूल में चलकर नाम लिखाओ’

‘मम्मी-पापा हमें पढ़ाओ, स्कूल में चलकर नाम लिखाओ’—स्कूल चलो अभियान के तहत रैली निकाल बच्चों ने किया नामांकन के लिए जागरूक
Jaunpur news जौनपुर। परिषदीय विद्यालयों में घटती छात्र संख्या को देखते हुए शासन और शिक्षा विभाग सक्रिय हो गया है। इसी के तहत ‘स्कूल चलो अभियान’ का द्वितीय चरण 1 जुलाई से प्रारंभ हो चुका है। इस अभियान के अंतर्गत विकास खंड मुंगराबादशाहपुर के प्राथमिक विद्यालय सरायचौहान एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय सरायचौहान में शनिवार को रैली निकाली गई, जिसमें बच्चों, शिक्षकों और अधिकारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

रैली की खास बात यह रही कि खंड शिक्षा अधिकारी डॉ. अविनाश सिंह एवं संकुल नोडल शिक्षक धर्मराज तिवारी ने घोड़े पर सवार होकर गांव के विभिन्न मजरों का भ्रमण किया और अभिभावकों से अपील की कि वे 6 से 14 वर्ष तक के बच्चों का नामांकन परिषदीय विद्यालयों में अवश्य कराएं।
बच्चों ने हाथों में स्लोगन लिखी तख्तियां और बैनर लेकर जोरदार नारे लगाए—
👉 “मम्मी-पापा हमें पढ़ाओ, स्कूल में चलकर नाम लिखाओ”
👉 “एक भी बच्चा छूटा, संकल्प हमारा टूटा”
रैली में दोनों विद्यालयों के शिक्षकों ने भरपूर सहयोग किया।
जन-जागरूकता बढ़ाने के इस अभिनव प्रयास को स्थानीय लोगों ने सराहा और आश्वासन दिया कि वे अपने बच्चों को स्कूल जरूर भेजेंगे।