Jaunpur news विद्यालयों के मर्जर के विरोध में आंदोलन हुआ तेज

रिपोर्ट इन्द्रजीत सिंह मौर्य
विद्यालयों के मर्जर के विरोध में आंदोलन हुआ तेज
शाहगंज के शिक्षकों ने राज्यमंत्री को ज्ञापन सौंप कर जताया विरोध
Jaunpur news जौनपुर। परिषदीय विद्यालयों को मर्ज किये जाने के विरोध में शिक्षकों का आंदोलन तेज होता जा रहा है। सरकार के इस फैसले से नाराज सैकड़ो शिक्षकों ने शनिवार को शाहगंज बीआरसी पर प्रदर्शन कर जोरदार नारेबाजी। यहां जुटे शिक्षकों ने अपने हक की खातिर एकजुट होकर आंदोलन को और तेज करने का आह्वान किया । बाद में शिक्षकों ने अपनी 11 सूत्री मांगों का ज्ञापन प्रदेश के खेल व युवा कल्याण राज्य मंत्री गिरीश चंद्र यादव को दिया।
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश चंद्र शर्मा व जिलाध्यक्ष अरविन्द शुक्ला के आह्वान पर तहसील क्षेत्र के सैकड़ो शिक्षकों ने अपराहन विद्यालय बंद होने के बाद शाहगंज बीआरसी केंद्र पर बैठक की। इस दौरान उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की ब्लॉक शाहगंज इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र प्रताप सिंह कहा कि परिषदीय विद्यालयों को बंद करने के पीछे बड़ी साजिश की जा रही है। इससे जहां प्रदेश के गरीब लाचार लाखों बच्चे शिक्षा से वंचित हो जाएंगे।
वहीं प्राइवेट स्कूलों को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने आरोप लगाया कि बाद में सरकार सभी विद्यालयों को बड़े-बड़े उद्योगपतियों को सौंप देगी । यहां के लोग बेरोजगार हो जाएंगे। लेकिन शिक्षक संगठन अब ऐसा नहीं होने देगा। कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षकों के साथ कितना भी कड़ा कानून बना ले, मगर शिक्षक अब उनके झांसे में आने वाला नहीं है।
संगठन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रशांत मिश्र ने कहा कि यह नीति गरीब छात्रों को शिक्षा से वंचित कर देगी । रसोइयों के परिवार में जीविकोपार्जन का संकट आ जायेगा। संगठन इसके विरोध में कमर कस चुका है।
सरकार हम शिक्षको, रसोइयों को चाहे कितना भी प्रताड़ित कर ले स्कूलों के इस समायोजन का हम लोग विरोध करते हैं और करते रहेंगे।
जिला उपाध्यक्ष शिवेंद्र सिंह रानू, कोषाध्यक्ष दयाशंकर यादव अपने शिक्षक साथियों से जोरदार अंदाज में संकल्प लिया, आवाज दो हम एक हैं और एक रहेंगे।
इस मौके पर मंत्री पंकज सिंह ,संगठन मंत्री रजनीश सिंह, रविशंकर पाण्डेय , तेज बहादुर सिंह , पंकज सिंह, राजमणि यादव , अखिलेश कुमार,अरशद कमाल इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
बाक्स
राज्यमंत्री ने दिया भरोसा, शासन में रखेंगे बात
जौनपुर। प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण(स्वतंत्र प्रभार ) गिरीश चंद्र यादव को उनके कार्यालय में शनिवार को ज्ञापन देने पहुंचे शिक्षकों ने सरकार की इस फैसले को वापस लेने की मांग किया। जिस पर राज्य मंत्री श्री यादव ने शिक्षकों के प्रतिनिधिमंडल को भरोसा दिया कि वह शासन स्तर पर इस मांग को प्रमुखता से रखेंगे। उनका प्रयास होगा कि कोई भी विद्यालय बंद ना हो।
राज्यमंत्री ने या स्वीकार किया कि इससे गरीब बच्चों की शिक्षा प्रभावित हो सकती है।