Jaunpur news तमंचा व कारतूस के साथ एक गिरफ्तार

Share

रिपोर्ट इन्द्रजीत सिंह मौर्य

तमंचा व कारतूस के साथ एक गिरफ्तार

जौनपुर।
Jaunpur news जिले की बदलापुर थाना पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत शनिवार को एक अभियुक्त को एक तमंचा और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने विधिक कार्रवाई करते हुए बाद में आरोपी का चालान न्यायालय भेज दिया।
आरोपी की पहचान कमलेश निषाद पुत्र स्व चौथीराम निषाद निवासी मिरशादपुर थाना बदलापुर जनपद जौनपुर के रूप में हुई है।
बदलापुर के प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में निरीक्षक गोरखराम शास्त्री शनिवार को वाहनों की चेकिंग कर रहे थे । इस दौरान अभियुक्त कमलेश निषाद पुत्र स्व0 चौथीराम निषाद निवासी मिरशादपुर थाना बदलापुर को 315 बोर के एक देशी तमंचा व एक जिंदा कारतूस
के साथ गिरफ्तार कर लिया गया । पुलिस ने यह गिरफ्तारी अपराह्न चार 20 बजे मिरशादपुर अण्डरपास के पास से किया है।

About Author