Jaunpur news पहली बारिश ने खोली अमृत योजना की पोल, धंसी सड़कों से उभरा भ्रष्टाचार का चेहरा

जौनपुर में पहली बारिश ने खोली अमृत योजना की पोल, धंसी सड़कों से उभरा भ्रष्टाचार का चेहरा
Jaunpur news जौनपुर। शहर में बहुप्रचारित अमृत योजना अब लोगों के लिए ‘विष योजना’ बनती नजर आ रही है। ट्रिपल इंजन की सरकार में विकास के बड़े-बड़े दावों के बावजूद, पहली ही बारिश ने नगर के बुनियादी ढांचे की पोल खोल दी है। शहर की प्रमुख सड़कों की हालत इतनी बदतर हो गई है कि कहीं सड़कें धंस गई हैं तो कहीं गड्ढों ने जानलेवा रूप ले लिया है।

सबसे भयावह स्थिति ओलंदगंज से मच्छरहट्टा होते हुए कचहरी तक जाने वाले मार्ग पर देखी गई, जहां प्रेम गाढ़ा के पास स्थित डाट पुल के नीचे सड़क लगभग 10 फीट तक धंस गई है। इसी प्रकार, सिटी स्टेशन रोड और पॉलिटेक्निक से ओलंदगंज तक का एक किलोमीटर लंबा हिस्सा पहले ही धंस चुका है। कुछ दिन पहले ओलंदगंज बाजार में सड़क के बीचोबीच अचानक 10 फीट गहरा गड्ढा बन गया, जिससे स्थानीय नागरिकों में दहशत का माहौल है।
टीचर्स कॉलोनी मुरादगंज में तो गलियां नालियों में तब्दील हो चुकी हैं। स्थानीय लोगों का आरोप है कि अमृत योजना के अंतर्गत सीवर लाइन बिछाने और पुनः सड़क निर्माण के नाम पर करोड़ों खर्च किए गए, लेकिन कार्यों की गुणवत्ता इतनी खराब रही कि पहली ही बारिश में भ्रष्टाचार की परतें उजागर हो गईं।
आम आदमी पार्टी ने सड़कों की इस दुर्दशा और भ्रष्टाचार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। पूर्वांचल प्रांत प्रभारी डॉ. अनुराग मिश्र ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “जौनपुर में अमृत योजना के नाम पर जनता को छला गया है। एक ओर सरकार गड्ढामुक्त सड़कों की बात करती है, वहीं दूसरी ओर यहां की सड़कें भ्रष्टाचार के गड्ढों में समा गई हैं।”
उन्होंने यह भी याद दिलाया कि महज सात दिन पहले राज्य मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने लोक निर्माण विभाग की समीक्षा बैठक में स्पष्ट निर्देश दिए थे कि जब तक सड़कों की मरम्मत नहीं हो जाती, तब तक संबंधित एक्सईएन, एई और जेई का वेतन रोका जाए। बावजूद इसके ज़मीनी हालात जस के तस बने हुए हैं।
पार्टी नेताओं ने डाट पुल, ओलंदगंज, और अन्य प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण भी किया। इस मौके पर पार्टी के वरिष्ठ नेता सोम कुमार वर्मा, बंटी अग्रहरि और एच. एन. तिवारी भी मौजूद रहे। आम आदमी पार्टी ने इस पूरे प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है और जल्द ही एक बड़े आंदोलन की रणनीति तैयार करने का ऐलान किया है।