Jaunpur news विद्यालय बंदी/पेयरिंग शिक्षा के लिए अभिशाप: अमित सिंह

विद्यालय बंदी/पेयरिंग शिक्षा के लिए अभिशाप: अमित सिंह
पेयरिंग-मर्जर के खिलाफ शिक्षक संगठन ने विधायक डॉ. रागिनी सोनकर को सौंपा ज्ञापन
, मछलीशहर।
Jaunpur news परिषदीय विद्यालयों में छात्र संख्या कम होने के आधार पर चल रही विद्यालय पेयरिंग/मर्जर प्रक्रिया का विरोध तेज हो गया है। इसी क्रम में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय संयुक्त महामंत्री व जिलाध्यक्ष अमित सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने मछलीशहर विधायक डॉ. रागिनी सोनकर को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में जिलाध्यक्ष ने बताया कि विद्यालय पेयरिंग की यह प्रक्रिया शिक्षा के अधिकार कानून (RTE Act) का खुला उल्लंघन है। उन्होंने कहा कि इस निर्णय से ग्रामीण क्षेत्रों की गरीब बच्चियाँ सर्वाधिक प्रभावित हो रही हैं, जिन्हें अब अपने गांव से दूर जाकर पढ़ाई करनी पड़ रही है। इससे उनके निःशुल्क और सुलभ शिक्षा के मौलिक अधिकार का हनन हो रहा है।
अमित सिंह ने विधायक से आग्रह किया कि वे एक महिला जनप्रतिनिधि होने के नाते इस गंभीर मुद्दे को सदन में जोरदार ढंग से उठाएं और इस “काले आदेश” के खिलाफ बच्चों की आवाज बनें।
इस पर विधायक डॉ. रागिनी सोनकर ने कहा कि उनकी पार्टी इस मुद्दे को लेकर बेहद गंभीर है। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव पहले ही इस निर्णय का विरोध जता चुके हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि वे इस ज्ञापन को गंभीरता से लेकर न केवल सदन में बल्कि सभी मंचों पर इस विषय को उठाएंगी, जिससे इस समस्या का उचित समाधान हो सके।
इससे पहले जिलाध्यक्ष अमित सिंह ने बताया कि पेयरिंग के तानाशाही आदेश के खिलाफ शिक्षक संघ का प्रांतीय नेतृत्व, प्रांतीय अध्यक्ष विनय तिवारी और महामंत्री उमाशंकर सिंह के नेतृत्व में लगातार आंदोलनरत है। इसके तहत 27 जून को प्रदेश भर के जिला मुख्यालयों पर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारियों के माध्यम से सौंपे गए थे।
अब आंदोलन के दूसरे चरण में 3 जुलाई से 15 जुलाई तक जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन सौंपकर उनके समर्थन से इस आदेश को निरस्त कराने का अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में मछलीशहर विधायक को यह ज्ञापन सौंपा गया।
इस अवसर पर शिक्षक संघ के कई पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से:
जिला कोषाध्यक्ष रोहित यादव,
जिला उपाध्यक्ष एवं ब्लॉक अध्यक्ष सिकरारा मृत्युंजय सिंह,
जिला संगठन मंत्री एवं ब्लॉक अध्यक्ष मड़ियाहूं विशाल सिंह,
ब्लॉक मंत्री अखंड सिंह,
वरिष्ठ उपाध्यक्ष माहेश्वरी मिश्रा, राजीव लोहिया,
संगठन सदस्य नवीन सिंह, अमित अष्ठाना, भैयालाल यादव, ओमप्रकाश दुबे, सुरेश यादव, राकेश यादव, राजकुमार यादव, लालजी बिंद, नरेंद्र यादव, संजय यादव सहित सैकड़ों शिक्षक मौजूद रहे।