Jaunpur news पुलिस अधीक्षक ने जनपदवासियों से की सहयोग की अपील, शांति एवं सौहार्द के साथ मनाएं त्यौहार

पुलिस अधीक्षक ने जनपदवासियों से की सहयोग की अपील, शांति एवं सौहार्द के साथ मनाएं त्यौहार
Jaunpur news जौनपुर। आगामी त्यौहारों को देखते हुए पुलिस अधीक्षक जौनपुर ने जनपदवासियों से अपील की है कि सभी त्यौहारों को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाएं। उन्होंने आमजन से अराजक तत्वों के संबंध में पुलिस एवं प्रशासन को सहयोग देने की भी अपील की, ताकि जनपद में किसी प्रकार की अशांति न हो और त्योहार सकुशल संपन्न हो सकें।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जनपद में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुख्ता प्रबन्ध किए गए हैं। प्रत्येक संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जा रही है। साथ ही, थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में लगातार गश्त करने तथा किसी भी प्रकार की अफवाह या आपत्तिजनक गतिविधियों पर तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।
उन्होंने कहा कि शांति व्यवस्था बनाए रखना सभी की जिम्मेदारी है, और इसमें जनसहयोग सबसे अहम भूमिका निभाता है। पुलिस प्रशासन हर स्थिति पर नजर बनाए हुए है और किसी भी प्रकार की अराजकता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।