Jaunpur news 30 से कम पथरगड्डी पर रुकेगा वेतन: जिलाधिकारी

Share


30 से कम पथरगड्डी पर रुकेगा वेतन: जिलाधिकारी
राजस्व मामलों में न्यायोचित आख्या दें अधिकारी
सम्पूर्ण समाधान दिवस में लाभार्थी को मिला पट्टा अनुबंध पत्र

Jaunpur news जौनपुर। कलेक्ट्रेट स्थित प्रेक्षागृह में शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में हुआ। इस दौरान पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

समाधान दिवस में कुल 110 शिकायती पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से 07 मामलों का मौके पर ही निस्तारण कर शेष प्रार्थना पत्र संबंधित अधिकारियों को सौंप दिए गए।

इस दौरान जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि कोई भी राजस्व निरीक्षक यदि 30 से कम पथरगड्डी करता है तो उसका वेतन नहीं जारी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राजस्व से जुड़े मामलों की आख्या विवेकपूर्ण व न्यायोचित ढंग से लगाई जाए।

कुछ प्रमुख मामले और निर्देश:

  • ग्राम डमरुआ (सिकरारा): चकमार्ग पर मनरेगा से खड़ंजा निर्माण की शिकायत पर बीडीओ को कार्यवाही का निर्देश।
  • हमजापुर: धारा-24 के अंतर्गत पैमाइस कराने हेतु उपजिलाधिकारी को निर्देश।
  • तरसण्ड: पत्थर उखाड़ने की शिकायत पर राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम से जांच कराने का आदेश।
  • गजना: ह्यूम पाइप डालकर जलनिकासी की मांग पर बीडीओ धर्मापुर व एसएचओ को निर्देशित किया गया।
  • विशम्भरा (करंजाकला): मत्स्य पालन के पट्टे का अनुबंध पत्र शिकायतकर्ता संदीप यादव को मौके पर जिलाधिकारी द्वारा सौंपा गया।
  • जफराबाद: विद्युत तार की खराब स्थिति पर एक्सईएन विद्युत को तत्काल कार्यवाही करने का निर्देश।

अनुपस्थित अधिकारियों पर नाराजगी

समाधान दिवस में अनुपस्थित रहने पर जिलाधिकारी ने एक्सईएन विद्युत, एक्सईएन ट्यूबवेल, एआर कोऑपरेटिव व सभी खंडों के एक्सईएन सिचाई पर नाराजगी जताई।

राजस्व-पुलिस समन्वय जरूरी

जिलाधिकारी ने कहा कि ज़मीन विवाद व आपसी विवाद अक्सर एक जैसे होते हैं, इसलिए पुलिस व राजस्व विभाग समन्वय से मामलों का समाधान करें। शिकायतकर्ता की छोटी समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।

उर्वरक व पौध वितरण पर जोर

जिलाधिकारी ने जिला कृषि अधिकारी व एआर कोऑपरेटिव को निर्देश दिया कि उर्वरक की कोई कमी न हो और पौध वितरण सुनिश्चित किया जाए।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खाड़िया, सीएमओ डॉ. लक्ष्मी सिंह, एसडीएम सदर संतवीर सिंह, तहसीलदार सौरभ कुमार समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। अन्य तहसीलों में भी समाधान दिवस आयोजित कर फरियादियों की समस्याएं सुनी गईं।


About Author