Jaunpur news पुलिस मुठभेड़ में मृत युवक के मामले की मजिस्ट्रेट जांच शुरू, एक सप्ताह में साक्ष्य देने की अपील

पुलिस मुठभेड़ में मृत युवक के मामले की मजिस्ट्रेट जांच शुरू, एक सप्ताह में साक्ष्य देने की अपील
जौनपुर।
Jaunpur news उपजिलाधिकारी मड़ियाहूं ने जानकारी दी है कि 18 मई 2025 को थाना चंदवक क्षेत्र में हुई पुलिस मुठभेड़ के दौरान आत्मरक्षा में की गई पुलिस फायरिंग में घायल हुए अभियुक्त सलमान पुत्र मुसाफिर निवासी कोढवां थाना जलालपुर की मृत्यु हो गई थी। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक सत्य प्रकाश सिंह द्वारा थाना चंदवक में मुकदमा संख्या 136/2025, धारा 109(1) बीएनएस एवं 3/25 आयुध अधिनियम के अंतर्गत पंजीकृत किया गया है।
इस मुकदमे में सलमान के अतिरिक्त अन्य अभियुक्तों में शामिल हैं:
- नरेंद्र यादव पुत्र हौसिला प्रसाद यादव, निवासी रमना थाना चौबेपुर, कमिश्नरेट वाराणसी
- राजकुमार उर्फ गोलू पुत्र संकठा यादव, निवासी टडियापार थाना अलीनगर, चंदौली
- राहुल यादव पुत्र तहसीलदार यादव, निवासी तालाबेला थाना चोलापुर, कमिश्नरेट वाराणसी
- राजू यादव व आजाद यादव, जिनकी पहचान व पता अज्ञात है।
पुलिस मुठभेड़ की मजिस्ट्रेट जांच उपजिलाधिकारी मड़ियाहूं द्वारा की जा रही है। इस संबंध में आमजन, प्रत्यक्षदर्शी या संबंधित पक्षों को सूचित किया गया है कि वे प्रेस विज्ञप्ति या नोटिस तामील की तिथि से एक सप्ताह के भीतर उपजिलाधिकारी न्यायालय मड़ियाहूं में उपस्थित होकर मौखिक अथवा अभिलेखीय साक्ष्य प्रस्तुत कर सकते हैं।
प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया है कि जो भी व्यक्ति इस मामले में साक्ष्य प्रस्तुत करेगा, उसका नाम व जानकारी गोपनीय रखी जाएगी।