मतदाताओं को जागरूक करने के लिए पत्रकार प्रेस क्लब की ओर से आयोजित हुआ क्रिकेट प्रतियोगिता
मैत्री क्रिकेट प्रतियोगिता में पीपीसी प्रथम ने लहराया परचम
वाराणसी। मतदाताओं को जागरूक करने के लिए नदेसर स्थित कटिंग मेमोरियल मैदान में रविवार को पत्रकार प्रेस क्लब (पीपीसी) की ओर से मैत्री क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें पत्रकार प्रेस क्लब प्रथम और पत्रकार प्रेस क्लब द्वितीय के बीच मैच खेला गया। पत्रकारों द्वारा खेले गए तीन राउंड मैच में पीपीसी प्रथम ने दो मैच जीत कर प्रतियोगिता में अपनी बढ़त बढ़ा ली। पीपीसी मैत्री क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन पत्रकार प्रेस क्लब के प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम पाठक ने किया।
प्रतियोगिता के प्रारंभ में पीपीसी प्रथम के कप्तान मनीष दीक्षित और पीपीसी द्वितीय के कप्तान निलोय विश्वास के बीच टास किया गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरे पीपीसी द्वितीय की टीम ने 54 रन का लक्ष्य रखा। जिसके पश्चात बल्लेबाजी करने उतरे पीपीसी द्वितीय की टीम लक्ष्य हासिल करने में नाकाम रही और उसे हार का सामना करना पड़ा। वहीं दूसरे मैच में भी पीपीसी दृतीय ने टॉस जीता और बल्लेबाजी करते हुए 75 रन बनाए। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरे पीपीसी द्वितीय के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की। दोनों टीमों द्वारा एक-एक मैच जीतने के पश्चात तीसरा और फाइनल मैच खेला गया, जसमें पीपीसी प्रथम ने जीत दर्ज करते हुए मैच अपने नाम कर लिया।
प्रतियोगिता के समापन पर पीपीसी के प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम पाठक ने विजेता टीम के खिलाड़ियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम पाठक ने कहा कि पीपीसी मैत्री क्रिकेट प्रतियोगिता के माध्यम से पत्रकार एकता का संदेश दिया गया। इस तरह के प्रतियोता से पत्रकारों में छिपी प्रतिभा को निखारने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आगे भी इस तरह की प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।
कार्यक्रम के दौरान प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम पाठक, प्रदेश संयोजक मनीष दीक्षित,प्रदेश सचिव विजय शंकर विद्रोही, प्रदेश सचिव पंकज भूषण मिश्र प्रदेश मीडिया प्रभारी विनय पांडेय, प्रदेश सह संगठन मंत्री राघवेंद्र प्रताप सिंह, वाराणसी जिलाध्यक्ष पवन पांडेय, जिला उपाध्यक्ष नवीन प्रधान, जिला सचिव रामबाबू यादव,जिला सचिव जितेंद्र अग्रहरि,पीपीसी भदोही जिला संगठन मंत्री राज कुमार सरोज,पीपीसी जौनपुर सूचना प्रसारण मंत्री गुलजार अली,भदोही तहसील अध्यक्ष चंद्र बालक राय,पीपीसी सदस्यगण पुष्कर दीक्षित, विकास श्रीवास्तव, संतोष पांडेय, विवेक कुमार आकाश कुमार, निलोय विश्वास, संजय मिश्रा, दिलीप प्रजापति,कुलदीप सिंह,अभिषेक पांडेय, आशीष तिवारी, आशीष मिश्रा, अरविंद दीक्षित, प्रवीण दीक्षित, मनजीत पटेल, भानू प्रताप सिंह, दिग्विजय सिंह,देबी प्रसाद पांडेय, शनि गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे।