निषाद पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव ने छोड़ी पार्टी
निषाद पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव ने छोड़ी पार्टी
शाहगंज। निषाद पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. सूर्यभान यादव ने शनिवार को पार्टी के सभी पदों और सदस्यता से इस्तीफा दे दिया । उन्होंने निषाद पार्टी के मुखिया डॉ. संजय निषाद पर परिवार और पैसे को निषाद समाज के हितों से ज्यादा महत्व देने का आरोप लगाया।डिहिया गांव स्थित अपने आवास पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि पार्टी अपने लक्ष्य से भटक चुकी है और समझ नहीं आ रहा कि धनपशुओं को टिकट देकर पार्टी निषाद समाज का भला कैसे करेगी।
बताते चलें कि डॉ सूर्यभान यादव शाहगंज विधानसभा सीट पर निषाद पार्टी से टिकट के प्रमुख दावेदार थे ।
शनिवार को अपने आवास पर आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में डॉ सूर्यभान ने कहा कि निषाद पार्टी का गठन निषाद समाज के उद्देश्य से हुआ था लेकिन अब पार्टी के मुखिया संजय निषाद ने इसे पैसे कमाने और परिवार के लोगों को संसद और विधायक बनाने का जरिया बना लिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अपने समाज के राजनीतिक प्रतिनिधित्व की बात करते हैं लेकिन टिकट धनपशुओं को बेचते हैं। उन्होंने सवाल किया कि करोड़ों खर्च करके टिकट खरीदने वाला समाज का भला कैसे करेगा। उन्होंने संजय निषाद को निषाद वोटों का सौदागर बताया और निषाद समाज से अपील की कि धनपशु उम्मीदवार को हराने के लिए वोट करें।
प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने सीधे सीधे भाजपा समर्थित निषाद पार्टी के प्रत्याशी रमेश सिंह पर आरोप लगाया कि वो पिछड़ा समाज के विरोधी हैं। उन्होंने रमेश सिंह को आड़े हाथों लेते हुए निषाद समाज से अपील की कि जिसने गरीबों के घर जलाए हों, पिछड़े समाज के युवाओं पर फर्जी मुकदमे लगवाए हों और सामंती मानसिकता का हो, उसके खिलाफ वोट करें और हराकर अपमान का बदला लें। उन्होंने आरोप लगाया कि निषाद पार्टी के प्रत्याशी क्षेत्र में झूठा प्रचार कर रहे हैं कि उन्हें हमारा समर्थन है।