Jaunpur news विज्ञान से हो रहा है दुनिया का विकास : नारद जी महाराज

Share


विज्ञान से हो रहा है दुनिया का विकास : नारद जी महाराज

जफराबाद (जौनपुर)।
Jaunpur news विज्ञान के बिना आज की भौतिकवादी दुनिया का विकास असंभव है। विकास की दिशा में विज्ञान की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण है। यह बातें परमहंस स्वामी अड़गड़ानंद जी महाराज के प्रमुख शिष्य नारद जी महाराज ने मंगलवार देर शाम सिरकोनी ब्लॉक के किशुनदासपुर गांव स्थित ए.के.एस. पब्लिक स्कूल में आयोजित वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में कहीं। इस अवसर पर स्कूल परिसर में विज्ञान कक्ष और रमाशंकर सिंह चिल्ड्रेन पार्क का लोकार्पण भी किया गया।

नारद जी महाराज ने कहा कि शिक्षा आज के युग की सबसे बड़ी आवश्यकता है। शिक्षा के अभाव में व्यक्ति भय और असुरक्षा के बीच जीवन बिताता है और अपने जीवन को पूर्ण रूप से विकसित नहीं कर पाता।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि ब्लॉक प्रमुख वंशराज सिंह ने कहा कि गांवों में शिक्षा को लेकर जागरूकता बढ़ रही है, जो एक विकसित राष्ट्र की दिशा में अच्छा संकेत है।
समाजसेवी आशुतोष सिंह ने कहा कि आज गांव-गांव में सरकारी स्कूलों के साथ-साथ निजी शिक्षण संस्थान भी खुल रहे हैं, जो बच्चों में शिक्षा के प्रति रुचि और उत्साह बढ़ा रहे हैं।

शिक्षक नेता डॉ. जे.पी. सिंह ने कहा कि अब हर अभिभावक अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के लिए प्रयासरत है, जिससे समाज में सकारात्मक बदलाव आ रहा है।

इससे पूर्व कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों का स्वागत विद्यालय के प्रबंध निदेशक अशोक कुमार सिंह, प्रधानाचार्य श्रीमती अनिता सिंह, डॉ. इंद्रपाल सिंह ‘राजू’, हिमांशु हनुमंत सिंह, सुधांशु सक्षम सिंहपीयूष रंजन सिंह आदि ने माल्यार्पण कर किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता सभापति रूपेश सिंह ‘डिप्ले’ ने की, जबकि संचालन अशोक सिंह ने किया।

इस अवसर पर प्रवीन कुमार सिंह, राजकुमार, जटाशंकर यादव, अनिल पांडेय, श्रीप्रकाश सिंह ‘पप्पू’ सहित भारी संख्या में ग्रामीण व अभिभावक उपस्थित रहे।


About Author