डीजे की दुकान का शटर तोड़कर 10 लाख की चोरी

Share

जौनपुर जिले के चन्दवक थाना क्षेत्र के एक गांव में बीती रात अज्ञात चोरों ने एक डीजे की दुकान का शटर तोड़कर लाखों रुपए के सामान पर हाथ साफ कर दिया। चोरी की यह वारदात मंगलवार रात की बताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार, दुकान मालिक विवेक कुमार रोज की तरह दुकान बंद कर अपने घर चले गए थे। बुधवार सुबह मकान मालिक ने देखा कि दुकान के शटर टूटा हुआ है। उन्होंने तुरंत इस बारे में विवेक को सूचना दी और मौके पर पुलिस को बुलाया गया।

दुकान मालिक विवेक कुमार ने बताया कि उनकी दुकान से 11 डीजे मशीनें, 3 मिक्सर मशीनें, लाइट, तार सहित लगभग 10 लाख रुपये के सामान की चोरी हुई है।

About Author