कोतवाल ने देर शाम चलाया चेकिंग अभियान, सात वाहनों का किया चालान

मुफ्तीगंज जौनपुर
विधानसभा चुनाव के मद्देनजर शनिवार देर शाम को केराकत कोतवाल ने मुफ्तीगंज चौकी के सामने सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इस वाहन चेकिंग अभियान में चार पहिया व दो पहिया वाहनों का जांच पड़ताल किया गया।
पुलिस अधीक्षक अजय कुमार साहनी के निर्देश पर शनिवार देर शाम को प्रभारी निरीक्षक केराकत लक्ष्मण पर्वत ने विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मुफ्तीगंज चौकी पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाकर वाहनों का जांच पड़ताल किया। इस वाहन चेकिंग अभियान के दौरान कोतवाल लक्ष्मण पर्वत ने चार पहिया वाहनों के डिग्गी खुलवाकर विधिवत जांच पड़ताल किया। कोतवाल ने इस वाहन चेकिंग अभियान के दौरान सात वाहनों का ई चालान किया।
इस दौरान चौकी प्रभारी मुफ्तीगंज गोविंद देव मिश्र, उप निरीक्षक शेष नाथ सिंह, जय चन्द्र यादव व पुष्कर मौजुद रहे।
जौनपुर पंकज राय रिपोर्टर