January 26, 2026

Jaunpur news जॉर्जिया में गूंजा जौनपुर का नाम, डॉ. रॉबिन सिंह को मिला ‘यंग एम्बेसडर मेडिक्स-2’ अवार्ड

Share

जॉर्जिया में गूंजा जौनपुर का नाम, डॉ. रॉबिन सिंह को मिला ‘यंग एम्बेसडर मेडिक्स-2’ अवार्ड
जौनपुर |
Jaunpur news जनपद जौनपुर के युवा अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. रॉबिन सिंह ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम रोशन किया है। 22 जून को जॉर्जिया में आयोजित अंतरराष्ट्रीय चिकित्सा सम्मेलन में उन्हें मुख्य वक्ता के रूप में आमंत्रित किया गया था, जहां उन्होंने घुटना प्रत्यारोपण (Knee Replacement) पर अपना शोध और अनुभव साझा किया।

तीन दिवसीय इस सम्मेलन में दुनिया भर से आए चिकित्सकों की उपस्थिति में डॉ. सिंह ने अपने वक्तव्य से सभी को प्रभावित किया। कार्यक्रम के समापन अवसर पर उन्हें विश्व प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. निखिल जैन के हाथों “यंग एम्बेसडर मेडिक्स-2 अवार्ड” से सम्मानित किया गया। यह उपलब्धि जौनपुर के लिए एक ऐतिहासिक गौरव का क्षण है, क्योंकि पहली बार जिले के किसी युवा चिकित्सक को विदेश में अस्थि रोग विषय पर वक्तव्य देने और सम्मानित होने का अवसर प्राप्त हुआ है।

डॉ. रॉबिन सिंह प्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. हरेंद्र देव सिंह के पुत्र हैं, जिन्होंने ब्लड शुगर जांच में विश्व रिकॉर्ड बनाया है। पिता की तरह ही डॉ. रॉबिन भी अपने क्षेत्र में लगातार नवाचार कर जटिल से जटिल ऑपरेशनों में सफलता हासिल कर रहे हैं और मरीजों को नई ज़िंदगी दे रहे हैं।

जॉर्जिया से लौटने के बाद जैसे ही वे वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचे, उनके शुभचिंतकों ने फूल मालाओं से उनका जोरदार स्वागत किया। वहां से जुलूस की शक्ल में उन्हें जौनपुर तक लाया गया। उनके लौटने के बाद से ही कृष्णा ट्रॉमा एंड जॉइंट रिप्लेसमेंट सेंटर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।

इस सम्मान को लेकर डॉ. रॉबिन सिंह ने कहा कि उनकी इस उपलब्धि का श्रेय अपने पिता डॉ. हरेंद्र देव सिंह और जनपदवासियों को जाता है। उन्होंने कहा कि यह सम्मान सिर्फ उनका नहीं, बल्कि पूरे पूर्वांचल और जौनपुर की चिकित्सा सेवाओं की कड़ी मेहनत का परिणाम है।

About Author