January 26, 2026

Jaunpur news मिठाई की दुकान में तोडफोड आगजनी मामला में तीन गिरफ्तार

Share

मिठाई की दुकान में तोडफोड आगजनी मामला में तीन गिरफ्तार

इलाके में काफी आतंक है इन दबंगों का

जौनपुर।
Jaunpur news जिले की सरायख्वाजा थाना पुलिस ने
क्षेत्र के तरसांवा गांव में बीते शुक्रवार की रात पुरानी रंजिश के चलते दबंगों द्वारा मिठाई विक्रेता और उसके परिवार से मारपीट करने के आरोप मे तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
इलाके के यह काफी मनबढ़ और दबंग किस्म के हैं। इनकी तलाश पुलिस को काफी दिनों से चल रही थी।
सरायख्वाजा थाना क्षेत्र अंतर्गत तरसावाँ गांव के निवासी रामराज अपने घर से थोडी दूर पर मिठाई की दुकान खोल रखा है। रोज की तरह शुक्रवार रात जब वह दुकान को बंद करके घर जाने के लिए निकल ही रहे थे की गांव के सचिन पुत्र अवधेश, प्रिंस पुत्र बिक्रम,
साहिल पुत्र महेन्द्र अपने एक अन्य के साथी के साथ मिलकर रामराज व उसके भाई और एक पुत्र को घेर लिया। यह लोग गाली-गलौज शुरू कर दिए।
इस दौरान जब रामराज ने विरोध किया तो सचिन ने अपने साथियों के साथ मिलकर रामराज और उसके भाई और पुत्र सत्यम को लाठी डंडों से पीटना शुरू कर दिया।
मारपीट से क्षुब्ध होकर जब तक लोग शोर गुल मचाते तब तक सचिन के एक साथ ही ने रामराज की दुकान में आग लगा दी।
जिससे दुकान के अंदर सामान जलकर राख हो गया। उधर मारपीट के चलते सत्यम(24) व सुबास (35) गंभीर रूप से घायल हो गए।
मारपीट के दौरान शोरगुल की आवाज सुनकर आसपास के लोग इकट्टा हो गए। लोगों को करीब आता देख सचिन अपने साथियों के साथ मौके से भाग निकला और जाते समय मोटरसाइकिल को क्षतिग्रस्त कर दिया तथा सत्यम व सुबास को जान से मारने की धमकी दे दी।
जिसके बाद पीड़ित ने सचिन व उसके अन्य साथियों के खिलाफ सरायख्वाजा थाना पर तहरीर दे दी।
पुलिस ने पीड़ित के तहरीर आरोपितों की तलाश में जुट गई। रविवार देर रात पुलिस ने मुखबिर की सूचना तीन आरोपित को लपरी चौराहे से गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों पुछताछ शुरू की तो आरोपितों ने अपना सचिन पुत्र अवधेश,
प्रिंस पुत्र बिक्रम,साहिल पुत्र महेन्द्र निवासी तरसावां का थाना प्रभारी विनय प्रकाश सिंह ने बताया गिरफ्तार अभियुक्त का चालान न्यायालय समक्ष भेजकर विधिक कार्रवाई की जा रही है और एक अन्य की खोजबीन की जा रही है।

About Author