January 25, 2026

Jaunpur news शौच के लिए गई युवती से युवकों ने किया छेड़छाड़

Share

शौच के लिए गई युवती से युवकों ने किया छेड़छाड़

शोर मचाने पर जुटे ग्रामीणों ने एक को पकड़ा दूसरा फरार

गौराबादशाहपुर, जौनपुर।

Jaunpur news गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में शनिवार की सुबह शौच के लिए गई युवती को उसी गांव निवासी दूसरे समुदाय के दो युवकों ने पकड़ कर छेड़छाड़ कर दिया। युवती द्वारा शोर मचाने पर पहुंचे लोगों ने एक आरोपी को पकड़ लिया। जबकि दूसरा मौके से फरार हो गया।
आरोप है कि अनुसूचित जाति की उक्त युवती रविवार की सुबह शौच के लिए खेतों की तरफ गई थी। तभी वहां दूसरे समुदाय के दो युवक पहुंच गए तथा युवती से छेड़छाड़ करने लगे। घबराई युवती द्वारा शोर मचाने पर पहुंचे लोगों ने भाग रहे आरोपितों में से एक को पकड़ लिया। जबकि दूसरा आरोपित फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पकड़े गए आरोपित को हिरासत में ले लिया। युवती के पिता द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस छानबीन में लगी हुई है। पीड़िता के पिता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने दोनों युवकों के विरुद्ध छेड़छाड़ तथा एससी एसटी एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

About Author