January 23, 2026

Jaunpur news नाथूपुर में कचरा ढोने वाली ई-रिक्शा की बैटरी और चार्जर चोरी, पुलिस को दी गई तहरीर

Share

नाथूपुर में कचरा ढोने वाली ई-रिक्शा की बैटरी और चार्जर चोरी, पुलिस को दी गई तहरीर

Jaunpur news जफराबाद। क्षेत्र के नाथूपुर गांव स्थित आरआर सेंटर पर खड़ी कूड़ा उठाने वाली बैटरी चालित ई-रिक्शा (टोटो) से अज्ञात चोरों ने बुधवार रात चार बैटरी और एक चार्जर चोरी कर लिया।

जानकारी के अनुसार, चोरों ने सेंटर की सुरक्षा जाली काटकर भीतर घुसे और ई-रिक्शा से बैटरी व चार्जर निकालकर चंपत हो गए। इसके अलावा वहां रखी घास काटने की मशीन भी उठा ले गए, जिसे बाद में थोड़ी दूरी पर एक सुनसान नाले के पास छोड़ दिया गया।

घटना की जानकारी गांव की प्रधान श्रीमती सुचिता सिंह को हुई तो उन्होंने सचिव रत्नेश सोनकर को सूचित किया। दोनों मिलकर थाने पहुंचे और पुलिस को लिखित तहरीर दी।

पुलिस मामले की जांच कर रही है। चोरी की इस घटना से ग्रामीणों में असुरक्षा की भावना व्याप्त है।

About Author