Jaunpur news श्री गणपति पूजा महासमिति की विशेष बैठक सम्पन्न, नई कार्यकारिणी का गठन

श्री गणपति पूजा महासमिति की विशेष बैठक सम्पन्न, नई कार्यकारिणी का गठन
Jaunpur news जौनपुर। शहर के पंजाबी मार्केट स्थित सभागार में श्री गणपति पूजा महासमिति की विशेष बैठक सम्पन्न हुई, जिसकी अध्यक्षता समिति के मुख्य संरक्षक अवधेश चतुर्वेदी ने की। बैठक की शुरुआत भगवान श्री गणेश की स्तुति से की गई।
बैठक में आगामी श्री गणेश चतुर्थी पर्व को लेकर तैयारियों पर चर्चा हुई तथा समिति की नई कार्यकारिणी का गठन सर्वसम्मति से किया गया। संरक्षक मंडल की सहमति से दीपक जावा को अध्यक्ष, पवन दुबे को महासचिव तथा विशाल खत्री को कोषाध्यक्ष चुना गया। नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का स्वागत फूल-मालाओं और करतल ध्वनि के साथ किया गया।
मुख्य संरक्षक अवधेश चतुर्वेदी ने अपने संबोधन में नई कार्यकारिणी को शुभकामनाएं देते हुए विश्वास जताया कि टीम आपसी सामंजस्य और समर्पण के साथ कार्य करते हुए समिति की गरिमा को और ऊंचाई देगी।
वर्तमान अध्यक्ष संजय जांडवानी ने सभी सदस्यों के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि जिस विश्वास और स्नेह के साथ आपने मुझे यह दायित्व सौंपा, उसके लिए मैं सभी का आभारी हूं। उन्होंने आश्वस्त किया कि नई कार्यकारिणी के साथ मिलकर वह समिति के कार्यों में हर संभव सहयोग करते रहेंगे।