December 14, 2025

Jaunpur news मोहर्रम में अस्त्र-शस्त्र का नहीं हो सकेगा प्रदर्शन, एसपी

Share

रिपोर्ट इन्द्रजीत सिंह मौर्य

मोहर्रम में अस्त्र-शस्त्र का नहीं हो सकेगा प्रदर्शन, एसपी

आपत्तिजनक नारे लगाने वालों पर होगी ड्रोन की नजर

निर्धारित रूट से ताजिया निकाली जाए : डीएम

खेतासराय, जौनपुर।
Jaunpur news उप जिलाधिकारी शाहगंज कुणाल गौरव की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक मंगलवार को नगर पंचायत खेतासराय कार्यालय में संपन्न हुई।
यहां मौजूद सभी 18 ताजियादारों और अखाड़ों के
प्रमुख व मुस्लिम समाज के प्रबुद्ध नागरिकों से
उप जिला मजिस्ट्रेट ने साफ शब्दों में कहा कि
अखाड़े के नाम पर मोहर्रम के जुलूस में तलवार, बल्लम, भाला, बरछी, गड़ासी का प्रयोग इस बार नहीं होगा।
जुलूस के रास्ते में पड़ने वाले मकानों पर किसी के छत पर ईंट, पत्थर का जमावड़ा नहीं होना चाहिए।
आपत्तिजनक नारे लगाने और प्रतिबंधित हथियारों का प्रदर्शन करने वालों पर इस बार ड्रोन से खास नजर रखी जाएगी। शरारती तत्वों को चिह्नित करते हुए उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।
डिप्टी एसपी शाहगंज अजीत सिंह चौहान ने बैठक में उपस्थित सभी ताजियादारों को शासन द्वारा जारी गाइडलाइन और पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ
के कड़े निर्देशों से अवगत कराते हुए बताया कि हिंदू मुस्लिम सभी वर्ग के लोगों को आपसी प्रेम सौहार्द के
साथ यहां रहना है। किसी प्रकार का कोई भेदभाव नहीं होना चाहिए।
खेतासराय थाना प्रभारी रामाश्रय राय ने बैठक के दौरान मुस्लिम समाज के बुजुर्गों से अपील किया कि अपने समाज खासकर युवा वर्ग को भली भांति अवगत कराने की जरूरत है कि अति उत्साह में कोई भी गलत कार्य न करें। जिससे पुलिस प्रशासन को कड़ाई से निपटना पड़े। शासन का सख्त निर्देश है त्योहार अपनी पुरानी परंपरा के अनुसार मनाया जायेगा। पुराने रास्ते से ही जुलूस जाएगा। किसी नई परंपरा को लागू नहीं होने दिया जाएगा।
भाजपा के वरिष्ठ नेता जगदंबा प्रसाद पांडेय,
मोहम्मद असलम ने अधिकारियों को भरोसा दिया कि हमेशा की तरह मोहर्रम शांतिपूर्वक मनाया जाएगा।
कहीं से किसी प्रकार की कोई शिकायत नहीं मिलेगी।
अध्यक्ष वसीम अहमद ने नगर की साफ सफाई की जिम्मेदारी ली। लटके हुए तारों को सही करने के लिए विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
सीओ अजीत सिंह चौहान ने कहा कि आगामी सावन मास त्योहार को देखते हुये जो खामी अभी है उस तैयारियों को पूर्ण कर ली जाए।
बैठक में नायब तहसीलदार शीतला प्रसाद, कस्बा लेखपाल विवेक सिंह ठाकुर, राहुल मौर्य, उपनिरीक्षक अनिल कुमार पाठक, तारीक अंसारी, हेड कांस्टेबल संजय पांडेय,
खेतासराय व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय विश्वकर्मा, मोहम्मद असलम, शम्स तबरेज, सभासद एजाज अहमद अन्य लोग मौजूद रहे।

बाक्स
जनपद में अति संवेदनशील है खेतासराय कस्बा

खेतासराय।
जिले के अति संवेदनशील कस्बे में शुमार खेतासराय में होने वाले हर त्यौहार पर जिला प्रशासन की खास नजर रहती है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएम डॉ दिनेश चंद्र, पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ खुद इस बार भी पूरे मामले को बेहद ही गंभीरता से लेते हुए एसडीम शाहगंज कुणाल गौरव और डिप्टी एसपी को निरंतर कड़े निर्देश दे रहे हैं। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर खेतासराय में हुई बैठक के दौरान सभी 18 ताजिया दार, दो अखाड़े के प्रमुख नवाब अहमद, नजीर अंसारी अहद खा, नूर मोहम्मद मोहम्मद राजा परवेज अंसारी मोहम्मद शोएब सलीम अंसारी सभासद इलियास मोनू समेत सभी तजियादार विशेष रूप से उपस्थित रहे।

About Author