Jaunpur news जिला कारागार का त्रैमासिक निरीक्षण, बैरकों की हुई तलाशी

जिला कारागार का त्रैमासिक निरीक्षण, बैरकों की हुई तलाशी
Jaunpur news जौनपुर। जनपद न्यायाधीश की अध्यक्षता में जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने संयुक्त रूप से जिला कारागार का त्रैमासिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बैरकों की सघन तलाशी ली गई, जिसमें कोई आपत्तिजनक वस्तु बरामद नहीं हुई।
अधिकारियों ने जेल अस्पताल का भी निरीक्षण कर बंदियों के स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त की तथा पाकशाला में जाकर भोजन की गुणवत्ता का जायज़ा लिया। निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ, जेल अधीक्षक सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।