Jaunpur news पुलिस अधीक्षक ने आगंतुक कक्ष और पुलिस बूथ का किया उद्घाटन

पुलिस अधीक्षक ने आगंतुक कक्ष और पुलिस बूथ का किया उद्घाटन
गौराबादशाहपुर, जौनपुर।
Jaunpur news पुलिस अधीक्षक डा. कौस्तुभ ने मंगलवार शाम को गौराबादशाहपुर थाना परिसर में जनसहयोग से नवनिर्मित आगंतुक कक्ष का उद्घाटन किया। इससे पहले उन्होंने प्रसाद तिराहे पर बने पुलिस बूथ का भी उद्घाटन किया। गौराबादशाहपुर थाना परिसर में आयोजित उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जनता और पुलिस मिलकर अगर चाहे तो अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाया जा सकता है। इस दौरान एसपी ने थाना परिसर का निरीक्षण कर पौधरोपण भी किया। एसपी का यहां पहुंचने पर पुलिस विभाग और स्थानीय नागरिकों ने स्वागत किया। सरस्वती शिशु मंदिर की छात्राओं ने एसपी के सम्मान में स्वागत गीत प्रस्तुत किया। इस अवसर पर चेयरमैन प्रतिनिधि दिनेश सोनकर, व्यापार मंडल अध्यक्ष लल्लन प्रताप सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष संतोष कुमार मौर्य, राधेश्याम विश्वकर्मा, उमेश सिंह, राहुल सिंह, सत्यानंद चौबे, सूबेदार यादव, सुजीत जायसवाल, बुलट सिंह, मनोज सिंह, धर्मेंद्र जायसवाल, नीलेश सिंह आदि मौजूद रहे।