Jaunpur news जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, जौनपुर द्वारा सर्पदंश से बचाव हेतु जारी की गई एडवाइजरी

जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, जौनपुर द्वारा सर्पदंश से बचाव हेतु जारी की गई एडवाइजरी
अपर जिलाधिकारी ने दिए सावधानी बरतने के निर्देश, आपात स्थिति में 1070 या 112 पर करें कॉल
Jaunpur news जौनपुर। मानसून के दौरान सर्पदंश की घटनाएं बढ़ने की आशंका को देखते हुए जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, जौनपुर द्वारा सांप के काटने से बचाव एवं प्राथमिक उपचार संबंधी विस्तृत एडवाइजरी जारी की गई है।
अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) ने बताया कि समय पर सही कदम उठाकर सर्पदंश के मामलों में जान बचाई जा सकती है।
क्या करें:
- पीड़ित व्यक्ति को शांत रखें, उसे सोने या हिलने-डुलने न दें।
- घबराहट को दूर करना आवश्यक है, क्योंकि घबराहट से जहर तेजी से शरीर में फैलता है।
- घाव को साबुन और स्वच्छ पानी से धोएं लेकिन किसी प्रकार की छेड़छाड़ न करें।
- तुरंत मरीज को नजदीकी अस्पताल ले जाएं, जहाँ प्रशिक्षित डॉक्टर और एंटीवेनम की सुविधा उपलब्ध हो।
- आपात स्थिति में 1070 या 112 नंबर पर कॉल कर एम्बुलेंस बुलाएं।
क्या न करें:
- जहर चूसकर निकालने की कोशिश न करें।
- बिना डॉक्टर की सलाह के कोई दवा न दें।
- सर्पदंश वाली जगह पर मलहम या अन्य घरेलू उपाय न लगाएं।
- सपेरे या तांत्रिकों के झांसे में न आएं।
- सांप को मारने की कोशिश न करें, यह और खतरनाक हो सकता है।
- हाथ-पैर उन स्थानों पर न डालें, जहाँ स्पष्ट दृष्टि न हो।
- ऊंची घास या झाड़ियों में चलने से बचें, खासकर अगर मजबूत जूते न पहने हों।
- कोशिश करें कि पगडंडियों या साफ रास्तों से ही आवागमन करें।
अधिकारियों ने अपील की है कि सावधानी और जागरूकता से सर्पदंश जैसी घटनाओं से बचा जा सकता है। ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरतने की आवश्यकता है।