October 14, 2025

Jaunpur news रोडवेज बस की चपेट में आकर सफाईकर्मी की दर्दनाक मौत, गांव में मचा कोहराम

Share


रोडवेज बस की चपेट में आकर सफाईकर्मी की दर्दनाक मौत, गांव में मचा कोहराम

Jaunpur news जफराबाद (जौनपुर)। थाना क्षेत्र के हौज गांव स्थित शहीद गेट के सामने शुक्रवार रात एक दर्दनाक हादसे में रोडवेज बस की चपेट में आकर 50 वर्षीय सफाईकर्मी की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद बस चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया।

मृतक की पहचान हौज गांव निवासी गोस्वामी सिंह उर्फ बाबा के रूप में हुई है, जो सिरकोनी ब्लॉक के कबुलपुर गांव में सफाईकर्मी के पद पर कार्यरत थे। शुक्रवार देर रात वह गांव के पास ही आयोजित एक कार्यक्रम से लौटते समय शहीद गेट के सामने सड़क पार कर रहे थे। इसी दौरान वाराणसी से जौनपुर की ओर जा रही तेज रफ्तार रोडवेज बस ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी।

घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी विश्वनाथ प्रताप सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

उधर हादसे की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जुट गए और आक्रोश व्यक्त करते हुए बस चालक की गिरफ्तारी की मांग करने लगे।

पुलिस मामले की जांच कर रही है और फरार चालक की तलाश जारी है।


About Author