January 23, 2026

Jaunpur news हर्ष फायरिंग करने वाला युवक गिरफ्तार

Share


हर्ष फायरिंग करने वाला युवक गिरफ्तार

Jaunpur news जफराबाद। थाना क्षेत्र के हिसामपुर गांव में एक गोदभराई कार्यक्रम के दौरान हुई हर्ष फायरिंग के मामले में पुलिस ने एक और आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई वायरल वीडियो के आधार पर की गई, जो 30 मई को सामने आया था।

जानकारी के अनुसार, हिसामपुर गांव निवासी शंभु प्रसाद की पुत्री नीलू की गोदभराई का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। कार्यक्रम में केराकत क्षेत्र के सरकी गांव से लड़के वाले शामिल हुए थे। इसी दौरान जनपद आजमगढ़ के गंभीरपुर थाना क्षेत्र के महंगूपुर निवासी संजय कुमार पुत्र विदेशी राम भी कार्यक्रम में पहुंचे थे। उनके पास एक लाइसेंसी रिवॉल्वर था, जिससे कृष्णकुमार पुत्र राजपति निवासी हिसामपुर ने हर्ष फायरिंग की थी।

वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने स्वतः संज्ञान लेते हुए संजय कुमार, शंभु प्रसाद और एक अन्य को पूर्व में गिरफ्तार कर लिया था। सोमवार शाम मुखबिर की सूचना पर एसआई संजय कुमार ने कृष्णकुमार को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसे संबंधित धाराओं में चालान कर न्यायालय भेज दिया है।

पुलिस द्वारा की गई इस त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र में कानून व्यवस्था को लेकर सकारात्मक संदेश गया है।


About Author