October 14, 2025

Jaunpur news जमीन विवाद में दरोगा पर आरोप का , वीडियो वायरल पर पुलिस अधीक्षक ने दरोगा को किया निलंबित

Share

जमीन विवाद में दरोगा पर आरोप का , वीडियो वायरल पर पुलिस अधीक्षक ने दरोगा को किया निलंबित

Jaunpur news जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के कोटवार बाजार में वर्षों से चल रहे जमीन विवाद को लेकर सोमवार शाम एक बार फिर मामला गरमा गया। इसी दौरान एक वायरल वीडियो ने पुलिस की भूमिका पर सवाल खड़े कर दिए हैं। वीडियो में एक दरोगा द्वारा पीड़ित महिला के परिजनों को गोली मारने और एनकाउंटर की धमकी देते हुए देखा जा सकता है, जिससे क्षेत्र में आक्रोश और दहशत का माहौल है।

आरोप है कि सिद्दीकपुर पुलिस चौकी के चर्चित दरोगा पर विपक्षी पक्ष से पैसे लेकर जमीन पर जबरन कब्जा कराने का प्रयास किया गया, जबकि यह मामला पहले से ही न्यायालय में विचाराधीन है। पीड़ित पक्ष के मुताबिक जब उन्होंने जमीन पर कब्जे का विरोध किया, तो मौके पर मौजूद दरोगा ने खुलेआम धमकी दी कि उनके परिजन को गोली मार दी जाएगी या एनकाउंटर कर दिया जाएगा

About Author