January 25, 2026

गरीब के बेटी की शादी में पहुंचे कोतवाल,विवाहित जोड़े को दिए उपहार

Share

प्रभारी निरीक्षक ने दिखाई दरियादिली,,,,,,,,,,

गरीब के बेटी की शादी में पहुंचे कोतवाल,विवाहित जोड़े को दिए उपहार

कोतवाल के सदाशयता की केराकत में हो रही सराहना

केराकत। जौनपुर

आम तौर पर पुलिस की छवि अच्छी नहीं होती है लेकिन केराकत के कोतवाल लक्ष्मण पर्वत की दयालुता और सदाशयता ने उनको केराकत क्षेत्र में लोकप्रिय बना दिया है। केराकत में उनकी पहचान गरीबों के मददगार की बन गई है।

वे गरीबों को उनकी जरूरत के अनुसार मदद करते रहते हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को वे गोमतेश्वर महादेव मंदिर पर हो रहे एक गरीब परिवार की बेटी की शादी में पहुंच कर विवाहित जोड़े को आशीर्वाद देते हुए अपनी ओर से साड़ी, फल मिठाई भेंट किये।मंदिर परिसर में उपस्थित लोगों ने प्रभारी निरीक्षक की इस दरियादिली को देख हर कोई आश्चर्य चकित हो उठा।हर किसी के जुबा से बस एक ही आवाज आ रही थी कि पुलीस का एक ऐसा भी रूप होता हैं जिसे इससे पहले हम लोगो ने कभी नही देखा था।

बता दे कि इसके पहले भी वे ठंडी से कांपते गरीबों को कंबल प्रदान कर अपनी दरियादिली दिखा चुके है। कोतवाल के सदाशयता को केराकत में खूब सराहा जा रहा है। लोग उनकी प्रशंसा करते नहीं थक रहे।
रिि
l
प्र् पूर्वां न्यू्

About Author