सीएमओ ने परखी कोविड टीकाकरण की स्थिति

सीएमओ ने परखी कोविड टीकाकरण की स्थिति
- अतिरिक्त पीएचसी कसेरवा में सुचारू रूप से चल रहे टीकाकरण पर जताई खुशी, बोलीं- कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण है जरूरी
जौनपुर, 18 फरवरी 2022 – जनपद के दूरदराज के क्षेत्रों में कोविड टीकाकरण की वास्तविक स्थिति परखने के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ लक्ष्मी सिंह ने शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) मछलीशहर के अंतर्गत आने वाले अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (एपीएचसी) कसेरवा और मीरगंज का निरीक्षण किया।
अतिरिक्त पीएचसी कसेरवा में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) प्रियंका शर्मा टीका लगाते मिलीं जबकि वहां के वार्ड ब्वॉय और स्वीपर मौके पर मौजूद थे। वहां के डॉ रमेश यादव दो दिवसीय ट्रेनिंग के लिए जिले पर थे। टीकाकरण सुचारू रूप से चलने पर उन्होंने खुशी जताई। इसके साथ ही टीकाकरण में तेजी बनाए रखने की सलाह दी।
इसके बाद वह अतिरिक्त पीएचसी मीरगंज पहुंचीं। वहाँ पर भी टीकाकरण की स्थिति को परखा और जो कमियाँ दिखीं उसको सुधारने का निर्देश दिया | उन्होंने उपस्थित स्टाफ से साफ-सफाई पर ध्यान देने, कोविड टीके की दूसरी डोज और प्रीकाशनरी डोज में तेजी लाने का निर्देश दिया। अगले महीने से मिशन इंद्र धनुष के तहत दो वर्ष तक के बच्चों के होने वाले रूटीन टीकाकरण की भी पहले से ड्यूलिस्ट तैयारी कर लेने की सलाह दी। मछलीशहर के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी (एमओआईसी) डॉ विशाल यादव ने भी टीकाकरण में लगे स्टाफ से कोविड टीके की दूसरी डोज, प्रीकाशनरी डोज तथा बच्चों के टीकाकरण की भी ड्यूलिस्ट तैयार कर लेने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही 15 से 18 वर्ष तक के स्कूलों के बच्चों को दूसरी डोज लगवाकर शत-प्रतिशत टीकाकरण करवाने का निर्देश दिया है।
जनपद में अब तक 65,13,120 से ज्यादा कोविड टीके की डोज लग चुकी हैं। 37,83,947 से ज्यादा लोगों को पहली डोज लग चुकी है जबकि 26,81,241 को दूसरी डोज तथा 47,932 को प्रीकाशनरी डोज का टीका लग चुका है। 15 से 18 वर्ष के किशोरों को 3,84,142 डोज लग चुकी हैं। इसमें से 2,95,689 को पहली डोज तथा 88,453 को दूसरी डोज लग चुकी है। 18 से 44 वर्ष के लोगों को कुल 38,68,685 डोज लग चुकी हैं जिसमें से 23,09,385 को पहली डोज तथा 15,59,310 को दूसरी डोज का टीका लग चुका है। 45 से 60 वर्ष की उम्र के लोगों को कुल 13,33,675 डोज लग चुकी है। इसमें 7,09,608 को पहली डोज तथा 6,24,067 को दूसरी डोज लगी है। 60 वर्ष से ऊपर के लोगों को कुल 8,39,596 डोज लगी है जिसमें से 4,40,993 लोगों को पहली डोज तथा 3,80,747 को दूसरी डोज और 17,856 को प्रीकाशनरी डोज लग चुकी है।