मुंगरा पुलिस ने दो जालसाजों को किया गिरफतार।

मुंगरा पुलिस ने दो जालसाजों को किया गिरफतार।
- पुलिस ने इनके पास से 2 किलो अवैध गाजा, 3 नकली सोने के बिस्कुट व 1 बाइक किया बरामद।
रिपोर्ट दीपक शुक्ला
मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा चलाये जा रहे अपराध एवं अपराधियो के रोकथाम में सघन अभियान के क्रम मे मुंगरा बादशाहपुर थानाध्यक्ष सदानन्द राय ने मय पुलिस टीम द्वारा जरिये मुखबिर खास की सूचना पर बुधवार को दिन में करीब ढाई बजे सरोखनपुर मोड से नकली सोने के बिस्कुट दिखाकर लोगों के असली गहने व पैसे छल से प्राप्त करने वाले गिरोह के दो अभियुक्तों को 03 अदद पीले रंग के नकली सोने के विस्कुट व 2 किलो नाजायज गाजा व एक अदद मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार कर लिया।
थाने लाकर पुलिस ने दोनों से कड़ाई से पूछताछ की तो इन्होंने अपना नाम सुरज कुमार गौतम पुत्र नामवर प्रसाद गौतम निवासी महुआरी थाना बरसठी जौनपुर उम्र 25 वर्ष व राजकुमार सिंह उर्फ बब्लू पुत्र जंगबहादुर सिंह निवासी अल्लापुर थाना मछलीशहर जौनपुर उम्र 38 वर्ष बताया। पुलिस ने इनके पास से 3 अदद पीली धातु नकली सोने का बिस्कुट, 2 किलो 200 ग्राम अवैध गाजा व एक बाईक बरामद किया। पुलिस ने दोनों को संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। इस संबंध में थानाध्यक्ष श्री राय ने बताया कि इनके ऊपर पहले से भी विभिन्न थानों में कई मुकदमे दर्ज हैं। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष सदानन्द राय, उ0नि0 अजय प्रकाश पाण्डे, हे0क0 विनोद कुमार सिंह, चा0हे0का0 मनोज कुमार चौबे, का0 ओमप्रकाश मिश्रा, का0 गया प्रसाद पटेल , का0 संतोष यादव,का0 अभिमन्यू यादव,का0 रवि प्रकाश यादव आदि शामिल रहे।