Jaunpur news पिकअप की चपेट में आने से सफाईकर्मी की मौत, पत्नी गंभीर रूप से घायल

Share


जौनपुर: पिकअप की चपेट में आने से सफाईकर्मी की मौत, पत्नी गंभीर रूप से घायल

Jaunpur news जफराबाद, क्षेत्र के जगदीशपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास शुक्रवार तड़के दर्दनाक सड़क हादसे में एक सफाईकर्मी की मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, वहीं घायल महिला का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।

जानकारी के अनुसार, सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के जंगीपुर खुर्द निवासी तेजबहादुर गौतम (40) सुइथाकला में सफाईकर्मी के पद पर तैनात थे। शुक्रवार भोर में वह अपनी पत्नी रेशमा देवी (35) के साथ दवा के लिए बाइक से वाराणसी जा रहे थे। इसी दौरान जगदीशपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास तेज रफ्तार पिकअप ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों पति-पत्नी बाइक समेत सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को जिला अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने तेजबहादुर को मृत घोषित कर दिया, जबकि रेशमा देवी की हालत गंभीर बनी हुई है।

पिकअप चालक फरार, वाहन जब्त

हादसे के बाद पिकअप चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। मृतक के पिता रणधीर गौतम की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात पिकअप चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

प्रभारी निरीक्षक विश्वनाथ प्रताप सिंह ने बताया कि पिकअप वाहन को कब्जे में ले लिया गया है और आरोपी चालक की तलाश जारी है।


About Author