Jaunpur news जमीनी विवाद में सिपाही पर मुकदमा दर्ज, भाई भी नामजद

जौनपुर: जमीनी विवाद में सिपाही पर मुकदमा दर्ज, भाई भी नामजद
जफराबाद, जफराबाद क्षेत्र के किरतापुर गांव में जमीनी विवाद को लेकर पुलिस विभाग में कार्यरत एक सिपाही और उसके भाई के खिलाफ मारपीट व जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज किया गया है।
पीड़ित सुभाष मौर्य निवासी किरतापुर ने 2 जून को थाने में दी गई तहरीर में आरोप लगाया कि उनके पड़ोसी संजय मौर्य, जो कि वर्तमान में जनपद चंदौली में आरक्षी (सिपाही) के पद पर तैनात हैं, अपने भाई श्यामजी मौर्य के साथ मिलकर पुराने जमीनी विवाद को लेकर उन्हें गाली-गलौज करते हुए मारने के लिए दौड़ा लिया। किसी तरह सुभाष जान बचाकर अपने घर में छिपे।
सुभाष ने आरोप लगाया कि जाते समय संजय और श्यामजी ने धमकी दी कि यदि वह जमीनी विवाद से पीछे नहीं हटे तो उन्हें जान से मार दिया जाएगा। घटना के बाद भयभीत सुभाष मौर्य थाने पहुंचे और नामजद तहरीर दी।
दो दिन बाद दर्ज हुआ मुकदमा
मामले की जांच के बाद पुलिस ने 5 जून (गुरुवार) को आरक्षी संजय मौर्य और उनके भाई श्यामजी मौर्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली। दोनों पर मारपीट, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने जैसी धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
सीओ सिटी का बयान
सीओ सिटी देवेश सिंह ने पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की जांच के आधार पर दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। विवेचना उपनिरीक्षक उमेश चंद्र पांडेय को सौंपी गई है और आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।