Jaunpur news घाटों और नालों की विशेष सफाई अभियान शुरू – जलभराव और जलकुंभी से मिलेगी निजात

जौनपुर में घाटों और नालों की विशेष सफाई अभियान शुरू – जलभराव और जलकुंभी से मिलेगी निजात
जौनपुर, बरसात से पहले शहर को स्वच्छ और जलभराव से मुक्त रखने की दिशा में जिला प्रशासन ने कमर कस ली है। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र के निर्देश पर नगर पालिका परिषद, जौनपुर द्वारा नगर क्षेत्र में विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत न केवल प्रमुख घाटों की सफाई हो रही है, बल्कि सभी नालों और नालियों की भी समय से पहले सफाई कराई जा रही है, ताकि बारिश के मौसम में जलभराव की समस्या न उत्पन्न हो।
नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मनोरमा रामसूरत मौर्या और अधिशासी अधिकारी पवन कुमार इस अभियान की निगरानी स्वयं कर रहे हैं। नगर क्षेत्र के प्रमुख घाटों पर सफाईकर्मियों की विशेष टीम लगाई गई है, जो नालियों की सफाई, कूड़ा-कचरा हटाने और जल निकासी व्यवस्था को बेहतर करने में जुटी है।
गोमती नदी की सफाई पर विशेष जोर
गोमती नदी में फैली जलकुंभी को मशीनों और सफाई मित्रों की सहायता से हटाया जा रहा है। इससे न केवल नदी के प्रवाह में सुधार हो रहा है, बल्कि घाटों पर श्रद्धालुओं और नागरिकों को भी स्वच्छ वातावरण मिल रहा है।
नगर पालिका अध्यक्ष ने कही यह बात
श्रीमती मनोरमा मौर्या ने कहा कि शहर को स्वच्छ, सुंदर और जलभराव मुक्त बनाना उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने बताया कि यह अभियान केवल एक दिन का नहीं है, बल्कि इसे नियमित रूप से जारी रखा जाएगा।
अधिशासी अधिकारी का बयान
अधिशासी अधिकारी पवन कुमार ने जानकारी दी कि घाटों और नालों की सफाई का यह अभियान व्यापक स्तर पर चलाया जा रहा है। सफाई व्यवस्था को स्थायी रूप से बेहतर और प्रभावी बनाने के लिए नगर पालिका संकल्पित है।