Jaunpur news किशोरी को बहला-फुसलाकर भगाने का मामला, तीन युवकों पर मुकदमा दर्ज

किशोरी को बहला-फुसलाकर भगाने का मामला, तीन युवकों पर मुकदमा दर्ज
जफराबाद/जलालपुर। थाना क्षेत्र के एक गांव की किशोरी को गांव के ही दो युवक बहला-फुसलाकर मंगलवार रात भगा ले गए। किशोरी की मां ने दोनों युवकों के साथ एक अन्य सहयोगी के खिलाफ जलालपुर थाने में नामजद तहरीर दी है।
पीड़िता की मां का आरोप है कि जफराबाद थाना क्षेत्र के उतरगांव निवासी राहुल नामक युवक ने उसकी बेटी की गांव के दो युवकों से बातचीत करवाई थी। उसी दिन के बाद से किशोरी लापता है।
इस प्रकरण में थाना प्रभारी त्रिवेणी सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की गंभीरता से जांच कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।