Jaunpur news अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार भाई हादसे का शिकार, बड़े भाई की मौत, छोटा गंभीर रूप से घायल

अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार भाई हादसे का शिकार, बड़े भाई की मौत, छोटा गंभीर रूप से घायल
जफराबाद। वाराणसी-लखनऊ राजमार्ग पर स्थित नेवादा गांव के पास बुधवार शाम दर्दनाक सड़क हादसे में दो सगे भाई हादसे का शिकार हो गए। किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बड़े भाई की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छोटा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार, नगर पंचायत खेतासराय निवासी विजय प्रकाश सिंह के दो पुत्र – अभिषेक सिंह (34) और अनिकेश सिंह (32) – किसी कार्य से वाराणसी गए थे। वापसी के दौरान नेवादा गांव के पास तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी।
हादसे में अभिषेक सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अनिकेश सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची लाइनबाजार पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, घायल को इलाज हेतु जिला अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने परिजनों को सूचित कर आगे की कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है।