Jaunpur news पुलिस को सूचना देना पड़ा महंगा, दबंगों ने युवक को पीटकर किया घायल

जौनपुर: पुलिस को सूचना देना पड़ा महंगा, दबंगों ने युवक को पीटकर किया घायल
जफराबाद। जलालपुर थाना क्षेत्र के जलालुद्दीनपुर गांव में पुलिस को सूचना देने पर दबंगों द्वारा एक युवक की पिटाई का मामला सामने आया है। आरोप है कि युवक ने अपने छोटे भाई के साथ हुई मारपीट की जानकारी पुलिस को दी थी, जिसके बाद लौटते समय उस पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया गया।
पीड़ित राहुल मौर्या पुत्र जलजारी मौर्या ने बताया कि उसके छोटे भाई करन मौर्या को गांव के ही अंकित मौर्या पुत्र मटरू मौर्या, हरीश मौर्या पुत्र मुखिया मौर्या तथा आकाश मौर्या पुत्र रिंकू मौर्या ने मंगलवार को किसी विवाद के चलते घर से जबरन उठाकर ले गए और मारपीट की। करन को गंभीर चोटें आईं।
घटना की जानकारी मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे, लेकिन आरोपी फरार हो गए। परिजन घायल करन को लेकर थाने पहुंचे और पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी।
राहुल मौर्या का आरोप है कि जब वह पुलिस को सूचना देकर घर लौट रहा था, तभी उक्त तीनों दबंगों ने उस पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। हमले में राहुल गंभीर रूप से घायल हो गया और उसके सिर में गहरी चोट आई।
परिजन उसे तुरंत थाने लेकर पहुंचे, जहां से पुलिस ने उसे प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया। मामले में पुलिस को तहरीर दी गई, जिस पर कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
थानाध्यक्ष त्रिवेणी सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर अंकित, हरीश और आकाश के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।