Jaunpur news पीयू के छात्र अभिषेक दुबे का इंटर्नशिपके लिए चयन

रिपोर्ट इन्द्रजीत सिंह मौर्य
पीयू के छात्र अभिषेक दुबे का इंटर्नशिप
के लिए चयन
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग विभाग के तृतीय वर्ष के छात्र अभिषेक दुबे का चयन नोएडा स्थित ग्लोबल इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम्स में इंटर्नशिप के लिए हुआ है। इंटरव्यू में बेहतरीन प्रदर्शन के आधार पर अभिषेक को इंटर टेक्निकल सपोर्ट इंजीनियरिंग के पद पर दो माह की इंटर्नशिप के लिए नियुक्त किया गया है। इस दौरान उन्हें प्रति माह ₹25,000 का मानदेय प्रदान किया जाएगा।
इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग विभागाध्यक्ष प्रो. रवि प्रकाश ने इस उपलब्धि पर छात्र को बधाई दी और कहा कि यह इंटर्नशिप अभिषेक के तकनीकी कौशल को और भी निखारेगी। इस दौरान अभिषेक को लेजर, CNC, PLC, BMC, CMTS एवं इंडस्ट्रियल ड्राइव्स जैसे तकनीकी क्षेत्रों में काम करने का अवसर मिलेगा, जो उसके करियर के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगा।
यह इंटर्नशिप अभिषेक के बी.टेक पाठ्यक्रम का एक अनिवार्य हिस्सा है, जिसका मूल्यांकन सेमेस्टर परीक्षा के दौरान किया जाएगा। विभाग के शिक्षकों डॉ. प्रवीण सिंह, डॉ. विशाल यादव, सुश्री पूनम सोनकर, डॉ. अनीस अंसारी तथा मेंटर सुधीर सिंह ने छात्र को कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करने की प्रेरणा दी और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने भी इस अवसर पर अभिषेक को बधाई देते हुए कहा कि छात्रों को इसी प्रकार प्रेरित होकर अपने लक्ष्यों की ओर बढ़ना चाहिए। उन्होंने इस उपलब्धि को विश्वविद्यालय की शैक्षणिक गुणवत्ता और समर्पित मार्गदर्शन का परिणाम बताया।