Jaunpur news अधिकारियों को लूट के नाम पर योगी सरकार में मिली पूरी छूट, श्याम लाल पाल

अधिकारियों को लूट के नाम पर योगी सरकार में मिली पूरी छूट, श्याम लाल पाल
सपा प्रदेश अध्यक्ष ने साधे निशाने ,
प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त, जनता त्रस्त, अधिकारी मस्त
जौनपुर में हो रही हत्याओं पर सपा प्रदेश अध्यक्ष ने साधा निशाना, बोले
क्राइम कंट्रोल में पूरी तरह से फेल हो चुका है प्रशासन
जंघई, जौनपुर।
Jaunpur news समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने
गुरुवार को जौनपुर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में प्रदेश की योगी सरकार पर तीखे हमले बोला।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में बीजेपी की सरकार पूरी तरह से फ्लॉप हो गई है। जनता त्रस्त है, अधिकारी लूटपाट में मस्त हैं। फिर भी सरकार विकास के नाम पर झूठा ढिढोरा पीटने में लगी हुई है।
दावा किया कि वर्ष 2027 के विधानसभा चुनाव से पहले योगी सरकार सूबे से साफ हो जाएगी। इस सरकार में पीडीए और ब्राह्मण समाज के लोगों का सबसे अधिक उत्पीड़न किया जा रहा है।
वह गुरुवार को मीरगंज के मीरपुर स्थित अमृत लाल मौर्या के आवास पर आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार में बैठे कुछ लोगों के इशारे पर खुलेआम एक वर्ग विशेष के लोगों को चिन्हित करके उन्हे जेल में ठूसा जा रहा है। जिसे जेल नहीं भेज पा रहे हैं उनकी हत्याएं की जा रही हैं।
समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्रीपाल ने जौनपुर जिले का उदाहरण बताते हुए कहा कि खुद इस जिले में एक सप्ताह में 8 से 10 हत्याएं हो चुकी हैं । हर दिन लूट,छिनैती हो रही हैं । व्यापारियों के यहां छापे मारे जा रहे हैं, गरीबों के घर कब्जा किया जा रहे हैं। लेकिन पुलिस सिर्फ एक वर्ग विशेष को टारगेट करके अपने निशाने पर ले रही है।
प्रदेश की जनता भी भली बात यह जान चुकी है कि इस बार सिर्फ पीडीए समाज के लोग ही भाजपा की सरकार में मारे जा रहे हैं।
कहा कि सरकार के सरंक्षण में अपराधी पल रहे हैं, न कोई गिरफ्तारी हो रही है न कोई कोई करवाई, कानून व्यवस्था बर्बाद हैं।
कहां की संसदीय बोर्ड की कमेटी टिकट वितरण तय करेगी ।
इस मौके पर सपा जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य, विधायक लकी यादव, आरिफ हबीब, शकील अहमद, नितिन सैफई अमृत लाल मौर्य, सिंटू मौर्य, प्रदीप पाल, राम श्रृंगार ,अशोक यादव बाबा, अखिलेश,राम केवल, पवन अन्य मौजूद रहें ।