खेत खलिहान तक पहुंचा मतदाता जागरूकता अभियान

Share

पहले मतदान फिर खेत-खलिहान व जलपान

खेत खलिहान तक पहुंचा मतदाता जागरूकता अभियान
जैसे जैसे चुनाव नजदीक आता जा रहा है, स्वीप कार्यक्रम की गतिविधियों भी बहुत तेज होती जा रही है। शहर, गांव-गली के बाद अब पकडंडियो, खेतों खलिहानों में भी दस्तक देते हुए मतदाताओं को 7 मार्च को मतदान करने हेतु जागरूक किया जा रहा है। स्वीप टीम के अन्तर्गत आज चुनावी पाठशाला के माध्यम से सरायख्वाजा, राजेपुर आदि क्षेत्र में मतदाता जागरूकता रैली निकालकर मतदाताओं को मतदान करने हेतु जागरूक किया गया। इस अवसर पर स्वीप टीम गांव में खेतों में कार्य कर रहे महिला पुरुष लोगों को भी 7 मार्च को मतदान करने हेतु प्रेरित किया। लोग महिला पुरुष हो या दिव्यांग शत् प्रतिशत करें मतदान। वोट करेगा जौनपुर भाई वोट करेगा जौनपुर। युवा हो तुम देश की शान जागो उठो करो मतदान। आदि नारे लगाते चल रहे थे। तथा रास्ते में मिलने वाले लोगों को 7 मार्च को वोट करने हेतु ईवीएम का बटन दबाने हेतु प्रेरित कर रहे थे।
इस अवसर पर जिला स्वीप कोआर्डिनेटर सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा ने कहा कि 7 मार्च को पहले मतदान फिर खेत खलिहान व जलपान। उन्होंने सभी से अपील किया कि जिनके परिवार के लोग रोजी-रोटी के लिए कमाने बाहर गए हैं उन्हें 7 मार्च तक बुलाले, जिससे वे भी अपना फ़र्ज़ निभाते हुए मतदान कर सकें, और होली का त्योहार भी अपने परिवार के साथ मनाये। आगे उन्होंने सभी निर्वाचन साक्षरता क्लब के व चुनाव पाठशाला के सदस्यों से अपील किया कि अब निरन्तर मतदान केन्द्रों स्कूल कालेजों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम करें तथा गांव में जाकर लोगों से सम्पर्क कर 7 मार्च को मतदान करने के लिए प्रेरित करते रहे, जिससे जनपद का मतदान प्रतिशत बढ़े और मजबूत लोकतंत्र का गठन हो।
इस अवसर पर संकुल नोडल कुहिया राजीव मयंक, सहायक संकुल नोडल मेहरावां रुपेश सिंह, अतुल यादव, रजनीश सिंह, इन्द्र प्रताप यादव, देवेन्द्र कुमार, पंकज पटेल, श्रीकांत, इन्द्र प्रताप यादव, शानू यादव, रोहन यादव, बृजेश कुमार यादव, नीरज कुमार दिवाकर आदि उपस्थित रहे।

About Author