October 14, 2025

Jaunpur news बेखौफ बदमाशों ने ऑटो चालक को मारी गोली, युवक घायल मारपीट घटना सीसीटीवी में कैद

Share

बेखौफ बदमाशों ने ऑटो चालक को मारी गोली, युवक घायल मारपीट घटना सीसीटीवी में कैद

Jaunpur news जौनपुर केराकत नगर के मनियरा मोड़ पर स्थित जंगली टेलर्स की दुकान में गुरुवार की शाम करीब साढ़े पांच बजे बदमाशों ने खुलेआम ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए एक ऑटो चालक को गोली मार दी और फरार हो गए। गोली लगने से घायल युवक को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वारदात की पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। घटना का विवरण: घायल युवक की पहचान आजमगढ़ के देवगांव थाना क्षेत्र के पैड़हा गांव निवासी प्रदीप यादव के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक, पूरनपुर निवासी मिंटू यादव ने बाबतपुर एयरपोर्ट से अपने परिजन प्रिंस यादव को लाने के लिए प्रदीप का ऑटो रिजर्व किया था। जब ऑटो मछली मार्केट के पास पहुंचा, तभी किसी बात को लेकर कुछ युवकों से विवाद हो गया। विवाद बढ़ता देख प्रदीप ने ऑटो लेकर वहां से भागने की कोशिश की और मनियरा मोड़ स्थित जंगली टेलर्स की दुकान के पास पहुंच गया। लेकिन बदमाशों ने उसका पीछा कर लिया और दुकान के पास उसे घेर कर बुरी तरह पीटा। इसके बाद बदमाशों ने उस पर फायरिंग की। एक गोली प्रदीप की बाईं बांह को छेदते हुए सीने के ऊपर से निकल गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस की कार्रवाई: फायरिंग की सूचना मिलने के करीब आधे घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने प्रदीप को बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस ने दोनों घायलों को कोतवाली ले जाकर घंटों पूछताछ की और मामले में दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है। हालांकि, मुख्य आरोपी अब भी फरार हैं और पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास कर रही है। सीसीटीवी फुटेज बना अहम सबूत: घटना की पुष्टि सीसीटीवी फुटेज से हुई है, जिसमें फायरिंग और मारपीट की पूरी घटना कैद है। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है, जिससे लोगों में दहशत का माहौल है।





About Author