January 23, 2026

Jaunpur news एंटी करप्शन की कार्रवाई से हड़कंप, हेड मोहर्रिर हरिनाम यादव रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

Share

एंटी करप्शन की कार्रवाई से हड़कंप, हेड मोहर्रिर हरिनाम यादव रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

Jaunpur news जौनपुर: वाराणसी एंटी करप्शन टीम की एक बड़ी कार्रवाई में आज जौनपुर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। टीम ने सरपतहां थाना में तैनात हेड मोहर्रिर हरिनाम यादव को ₹5000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को शाहगंज कोतवाली लाकर पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है।

शाहगंज कोतवाली से तस्वीरें
यह तस्वीरें शाहगंज कोतवाली परिसर की हैं, जहां हिरासत में खड़ा व्यक्ति सरपतहां थाना में तैनात हेड मोहर्रिर हरिनाम यादव है। गिरफ्तारी के समय उनकी प्रतिक्रिया भी कैमरे में कैद हुई। इस कार्रवाई ने एक बार फिर भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति को उजागर किया है।

क्या है मामला?
आरोप है कि हरिनाम यादव ने शम्सीपुर गांव के निवासी विपिन मौर्या से एक मुकदमे की पैरवी के लिए ₹5000 की रिश्वत मांगी थी। शिकायत विपिन मौर्या ने वाराणसी एंटी करप्शन ब्यूरो से की थी। इसके बाद टीम ने नीरज सिंह के नेतृत्व में योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई करते हुए आरोपी को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।

आधिकारिक चुप्पी
घटना के बाद जहां पुलिस विभाग में खलबली मच गई, वहीं इस पूरे प्रकरण पर जौनपुर पुलिस और एंटी करप्शन ब्यूरो के अधिकारी मीडिया के सामने कुछ भी कहने से बचते नजर आए।

About Author